बिहारशरीफ वासियों के लिए जरूरी खबर है । क्योंकि बिहारशऱीफ में आज यानि सोमवार को 7 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी । ऐसे में आप अपना जरूरी काम जल्द निपटा लें। जैसे की पानी की टंकी भर लें और मोबाइल चार्ज कर लें। इंवर्टर को चार्ज कर लें।
इसे भी पढि़ए-अजब बिहार में गजब का मौसम.. कहीं बारिश तो कहीं लू से हाल बेहाल
शोभा यात्रा की वजह से कटौती
बिहारशरीफ में सोमवार को रामनवमी शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसके कारण शहरी इलाके में सात घंटे बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी। ताकि शोभा यात्रा के दौरान कोई हादसा न हो सके। ऐतिहातन ऐसा किया गया
इसे भी पढ़िए-नालंदा में पेट्रोल पंप पर लूट.. विरोध करने पर कैशियर की बेरहमी से पिटाई
कब से कब तक कटेगी बिजली
– सोहसराय-वन, सोहडीह और पीचईडी फीडर से दिन में 11 से एक बजे तक बिजली नहीं मिलेगी।
– रेलवे- एक और दो तथा बड़ी पहाड़ी-एक फीडर 11 से तीन बजे तक बंद रहेंगे।
– मोगलकुआं फीडर से 11 से चार बजे तक बिजली नहीं दी जाएगी।
– टाउन-एक, दो, तीन और मणिबाबा फीडर 12 से छह बजे तक बंद रहेंगे।
नोट- हालांकि, इमरजेंसी और बड़ी पहाड़ी-दो फीडर से बिजली मिलेगी।
इसे भी पढ़िए-वीरता मेडल से बिहार का बेटा सम्मानित, 4 आतंकियों को मार गिराया था