बिहार में अमीन भर्ती के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास करें आवेदन.. जानिए पूरा डिटेल

0

बिहार में अमीन भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी निकली है । बिहार कंबाइंड एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (bceceboard) ने अमीन के पदों के लिए नोटिफिकेशन निकाला है। अमीन के कुल 1767 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा

कब तक आखिरी डेट
ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करने की शुरुआत तारीख 23 दिसंबर 2019 से हो गई है । जबकि आखिरी तारीख 22 जनवरी 2020 है।

कब होगी परीक्षा और कैसे होगा चयन
सबसे पहले इंटरमीडिएट के मार्क्स और अनुभव के आधार पर अंक दिया जाएगा. उसके बाद मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी जो कुल रिक्तियों का 10 गुणा होगा। उसके बाद ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ट परीक्षा (CBT) होगी. जिसका आयोजन 15 और 16 फरवरी 2020 को किया जाएगा।

अनुभव का कितना अंक
राज्य सरकार के अधीन अनुभव प्राप्त अमीनों को अनुभव के आधार पर अंक दिए जाएंगे. अनुभव के लिए अधिकतम 25 अंक दिए जाएंगे. प्रतिवर्ष अनुभव के लिए 5 अंक दिए जाएंगे. छह माह से ज्यादा अनुभव को एक साल माना जाएगा और छह माह से कम अनुभव को शून्य माना जाएगा. इसे ऐसे समझिए कि अगर किसी को 3 साल 7 महीने का अनुभव है तो उसे चार साल माना जाएगा. अगर 3 साल 5 महीने है तो उसे तीन साल माना जाएगा.

कितना है फीस
1. अनारक्षित (UR)/EWS/EBC/BC (Male)- Rs.200/-
2. अनारक्षित/ EWS/EBC /BC(Female) – Rs.100/-
3.SC/ST/DQ (Male/Female)- Rs.100/-

आयु सीमा
उम्र की सीमा 01.08.2019 के आधार पर निर्धारित की जाएगी
न्यूनतम आयु की सीमा -18 साल
अधिकतम आयु की सीमा
अनारक्षित पुरुष- 37 साल
पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग( महिला एवं पुरुष)- 40 साल
अनारक्षित महिला- 40 साल
अनुसूचित जाति एवं जनजाति ( महिला और पुरुष)-42 साल

कहां और कैसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए वेबसाइट www.bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर Online portal of amin के लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद Apply Online लिंक पर क्लिक करें। आवेदन के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

पूरा डिटेल देखने के लिए क्लिक कीजिए-PROS_AMIN

Check Also

लोकगायिका नेहा राठौर की बढ़ी मुश्किल.. जानिए कहां और क्यों दर्ज हुई FIR

बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ गई है। नेहा सिंह राठौर के खिलाफ मुकदमा…