मैट्रिक में बेटियों ने फिर मारी बाजी, टॉप 5 में 4 बेटियां.. टॉपर की पूरी लिस्ट देखिए

0

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है । मैट्रिक परीक्षा में इस बार भी बेटी ने टॉप किया है। बिहार के 12,86,971 परीक्षार्थियों ने इस बार पास किया है.

रामायणी बनी टॉपर
औरंगाबाद की रामायणी राय ने टॉप किया है. रिकॉर्ड समय में बिहार बोर्ड ने इस बार रिजल्ट जारी किया है. रामायणी रॉय औरंगाबाद के पटेल हाई स्कूल की छात्रा है । दाउदनगर की रामायणी रॉय ने इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है. उन्हें 487 अंक मिले हैं.

नवादा की बेटी सेकेंड टॉपर
नवादा की बेटी सानिया कुमारी ने बिहार बोर्ड में दूसरा स्थान हासिल किया है । सानिया कुमारी को 486 अंक प्राप्त हुए हैं । वहीं मधुबनी के विवेक कुमार ठाकुर भी दूसरे स्थान पर हैं। दोनों को 486 नंबर मिले हैं.

इसे भी पढ़िए-आ गया मैट्रिक का रिजल्ट.. कैसे चेक करें रिजल्ट.. जानिए कितने प्रतिशत छात्र हुए पास

औरंगाबाद की प्रज्ञा तीसरे स्थान पर
औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी ने 485 नंबर हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है.जबकि 484 अंक के साथ निर्जला कुमारी चौथे स्थान हासिल किया है। वहीं, 483 अंकों के साथ अनुराग कुमार पांचवें स्थान पर हैं ।

टॉप 5 में 8 छात्र छात्राएं
पटना की निर्जला कुमारी 484 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं. जबकि पांचवें स्थान पर तीन परीक्षार्थियों का कब्जा रहा. भोजपुर के अनुराग कुमार, जमुई के सुशेन कुमार और केरई समस्तीपुर के निखिल कुमार पांचवे नंबर पर रहे. तीनों को 483 नंबर मिले हैं.

कुल 12,86,971 विद्यार्थी पास
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में इस बार कुल 12,86,971 विद्यार्थी पास हुए है. इनमें प्रथम श्रेणी में 4,24,597 जबकि सेकेंड डिविजन से 5,10,411 विद्यार्थी पास हुए हैं. थर्ड डिविजन से इस बार कुल 3,47,637 परीक्षार्थी पास किये. कुल 6,78,110 छात्र व 6,08, 861 छात्राएं इस बार पास हुए हैं. इस बार भी 80 प्रतिशत से कम परीक्षार्थी ही पास हुए हैं. 79.88 प्रतिशत परीक्षार्थी इस बार उत्तीर्ण हुए हैं.

पिछले पांच सालों का पास प्रतिशत
2017 – 50.12 फीसदी
2018 – 68.89 फीसदी
2019 – 80.73 फीसदी
2020 – 80.59 फीसदी
2021 – 78.17 फीसदी

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In जॉब एंड एजुकेशन

Leave a Reply

Check Also

बिहार में फिर बदले गए कई जिलों के SP.. जानिए किसे कहां का बनाया गया पुलिस कप्तान

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है । उससे पहले सूबे में बड़े स्तर पर तबादले हो रहे …