कितने बजे आएगा इंटरमीडिएट का रिजल्ट… मोबाइल पर रिजल्ट देखने के लिए क्या करें, जानिए

0

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2019 (bihar board 12th result 2019) परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा। तीनों संकाय यानि आर्ट्स(कला), साइंस( विज्ञान), वाणिज्य(कॉमर्स) और वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ जारी होगा। रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जारी किए जाएंगे। बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे दोपहर 1 एक बजे तक घोषित किए जाएंगे। बोर्ड सभागार में शिक्षा सचिव आर के महाजन और बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर रिजल्ट की घोषणा करेंगे।

पहली बार मार्च में मिलेगा रिजल्ट-
बिहार बोर्ड पहली बार मार्च में रिजल्ट जारी कर रहा है। इससे पहले हर साल मई के दूसरे सप्ताह के बाद ही रिजल्ट निकलता रहा है। 2014 से 2018 तक की बात करें तो मई तीसरे और चौथे सप्ताह में इंटर का रिजल्ट जारी हुआ है। लेकिन इस बार परीक्षा खत्म होने के मात्र 44 दिनों के बाद ही रिजल्ट जारी होगा।

सबसे पहले रिजल्ट देने वाला बोर्ड बनेगा बिहार बोर्ड
बिहार बोर्ड यानी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना देश का ऐसा पहला हिन्दी बोर्ड होगा जो मार्च में ही परीक्षा रिजल्ट जारी कर देगा। क्योंकि बाकि बोर्ड में अभी परीक्षाएं ही चल रही है।

करीब सवा 13 लाख परीथार्थियों ने लिया है हिस्सा
बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा फरवरी से शुरू हुईं थी। राज्यभर में 1339 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हए थे।

पिछले साल खराब रहा था रिजल्ट
आपको बता दें कि साल 2018 में बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 52.95 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। आर्ट्स का पास प्रतिशत 63.12, कॉमर्स का 91.32 और साइंस का पास प्रतिशत 44.71 प्रतिशत था। 2018 में ओएमआर शीट में आई गड़बड़ियों के चलते इंटर के नतीजे 6 जून और मैट्रिक के नतीजे 26 जून को घोषित किया गया था। इस बार पहली बार मार्च महीने में नतीजे जारी हो रहे हैं।

रिजल्ट देखने के लिए इन वेबसाइट पर क्लिक करें
http://www.bsebinteredu.in
www.biharboardonline.bihar.gov.in
http://bsebbihar.com

Load More Related Articles

Check Also

बिहार में फिर गिरा पुल.. जिम्मेदार कौन.. ठेकेदार या करप्ट सिस्टम ?

बिहार में सरकारी ठेके में करप्शन कोई नई बात नहीं है.. बिहार में लोगों का भी मानना है कि सर…