जानिए आज कितने बजे आएगा इंटरमीडिएट का रिजल्ट.. घर बैठे ऐसे चेक करें परिणाम

0

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी आज नतीजों का ऐलान करेंगे । बिहार के 1473 परीक्षा केंद्रों पर 1 से 13 फरवरी तक 13.50 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।

कितने बजे आएगा रिजल्ट
कुछ घंटे बाद ही बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2021 का इंतजार खत्म होने वाला है। बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज यानी 26 मार्च, दिन शुक्रवार को दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा। बिहार बोर्ड ऑनलाइन ही रिजल्ट जारी करेगा।

कैसे चेक करें रिजल्ट
बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक बेवसाइट onlinebseb.in , biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बोर्ड के अनुसार, 2021 में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए करीब साढ़े 13 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से कुल 7.03 लाख छात्र और 6.46 लाख छात्राएं शामिल हैं।

ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट
1. रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
3. रिजल्ट के लिंक पर मांगे गए विवरण जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर या अन्य किसी क्रेडेंशियल्स के जरिए लॉगिन करेंष
4. जानकारी भकर सबमिट करते ही आपका परिणाम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार बोर्ड सप्लीमेंट्री की प्रक्रिया को शुरू करेगा। राज्य के 1,443 केंद्रों में 01-13 फरवरी 2021 के बीच इंटरमीडिएट परीक्षा को आयोजित किया गया था। आपको बता दें कि बिहार इस साल बोर्ड परीक्षा लेने वाला पहला राज्य था। इसके बाद बिहार बोर्ड ही सबसे पहले बोर्ड परीक्षा के नतीजे भी जारी कर रहा है। परीक्षा कोविड-19 के निर्देशों के अनुसार आयोजित की गई थी। बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार, परीक्षा के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य था।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…