BPSC पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पहले संजीव मुखिया की गिरफ्तारी पर से रोक हटी अब उसके खिलाफ बुलडोजर एक्शन की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि जल्द ही बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा संजीव मुखिया के संपत्ति को कुर्क और जब्त करेगी।
कुंदन कृष्णन ने संभाला मोर्चा
संजीव मुखिया नालंदा का रहने वाला है और उसके खिलाफ एक्शन के लिए नालंदा के ही IPS अफसर को जिम्मेदारी सौंपी गई है । कड़क IPS अफसर कुंदन कृष्णन जो ADG पुलिस मुख्यालय हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि संजीव मुखिया उनके टारगेट पर है।
जब्त होगी संपत्ति
ADG मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने साफ कर दिया है कि संजीव मुखिया की चल और अचल संपत्ति जब्त की जाएगी. उन्होंने ये भी क्लीयर कर दिया है कि संजीव मुखिया के संपत्ति का कोई रिश्तेदार अगर उपभोग कर रहा है तो उसके ऊपर भी आरोप पत्र दायर किया जाएगा और सजा दिलवाया जाएगा.
फैमिली ट्री हो रहा है तैयार
कुंदन कृष्णन ने बताया कि संजीव मुखिया पर एक्शन से पहले उसका फैमिली ट्री यानि वंशावली तैयार किया जा रहा है। ताकि ये पता लगाया जा सके कि उसके पास पैतृक संपत्ति कितनी है औऱ कितनी संपत्ति उसने अर्जित की है । कुंदन कृष्णन ने बताया कि यह देखा जा रहा है कि संजीव मुखिया के दादा के पास कितनी संपत्ति थी, उसके बाप के पास कितनी संपत्ति है और उसके पास कितनी संपत्ति है. यह भी देखा जाएगा की उसके पास आय का स्रोत क्या है? और कैसा लाइफ स्टाइल जी रहा है. अगर उसके पास हैसियत नहीं है, आईफोन खरीदने की और आईफोन का उपयोग कर रहा है, उसे भी देखा जाएगा.
अब तक क्या क्या जब्त
संजीव मुखिया नालंदा के नूरसराय उद्यान महाविद्यालय में वो टेक्निकल असिस्टेंट के पद था। नीट पेपर लीक के एक दिन पहले संजीव अचानक कॉलेज से गायब हो गया था। जिसके बाद से अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है । बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की जांच में अब तक जो बातें सामने आई है । उसमें पता चला है कि संजीव ने अवैध तरीके से संपत्ति बनाई है। 11.5 लाख रुपए, 8 प्लॉट और फ्लैट के साथ 12 बैंक खातों के पासबुक को जब्त किया गया। संजीव मुखिया के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कौन है संजीव मुखिया
संजीव मुखिया नीट पेपरलीक का मास्टरमाइंड है । वो नालंदा के नगरनौसा का रहने वाला है. फिलहाल वो फरार है. संजीव मुखिया सॉल्वर गैंग का पुराना मेंबर रहा है. बताया जा रहा है कि अलग-अलग एग्जाम में वो पिछले दो दशकों से सेटिंग में शामिल रहा है । उसने अपने बेटे को भी डॉक्टर बना चुका है । गिरफ्तारी से पहले ही वो अग्रिम जमानत ले चुका है । संजीव मुखिया की पत्नी मुखिया रह चुकी है. संजीव मुखिया ने अंतरजातीय विवाह किया है. सूत्रों ने बताया कि संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी लोजपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी है. हालांकि उन्हें चुनाव में सफलता नहीं मिल सकी थी.