
बिहार पुलिस में चालक सिपाही के 1722 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. केन्द्रीय चयन पर्षद (Central Selection Board Bihar) ने 1722 चालक सिपाही पद पर बहाली के लिए विज्ञापन जारी किया है. . आवेदन की आखिरी तारीख 30 दिसम्बर है और आवेदन ऑनलाइन करना होगा. इसके लिए csbc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन शुरू करना होगा
क्या है योग्यता
अभ्यर्थियों को 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए.. वो भी विज्ञापन की तारीख से एक साल पुराना होना चाहिए. ये भर्ती बिहार पुलिस, सैन्य पुलिस (बीएमपी) और पुलिस की विभिन्न इकाइयों के लिए होगी.
चयन की क्या है प्रक्रिया
सबसे पहले 100 नंबर की लिखित परीक्षा होगी. पद के मुकाबले पांच गुना सफल कैंडीडेट्स का सेलेक्शन शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical efficiency test) के लिए होगा. आखिर में ड्राइविंग की परीक्षा देनी होगी. ड्राइविंग में प्राप्त अंकों के आधार पर सेलेक्शन चालक सिपाही के पद के लिए किया जाएगा.
लिखित परीक्षा में क्या होगा
लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों (General Knowledge and Current Issues) से संबंधित मल्टीपल च्वॉइस के सवाल पूछे जाएंगे. प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. पेपर दो घंटे का होगा. हर सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा.
अभ्यर्थियों के उम्र सीमा क्या है
-अभ्यर्थियों की उम्र 01.08.2019 तक न्यूनतम उम्र 20 और अधिकतम 25 साल हो. ये उम्र सामान्य श्रेणी के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए है.
-पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा के महिला, पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 20, पुरूषों के लिए अधिकतम उम्र 27 और महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र 28 साल हो.
-अनुसूचित जाति जन-जाति/कोटि के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 और अधिकतम उम्र 30 साल हो.
अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड
(क) ऊॅंचाई
(1) अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों के लिए – न्यूनतम
165 सेन्टीमीटर ।
(2) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों के लिए – न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के पुरूष उम्मीदवारों के लिए –
न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
(4) भारतीय मूल के गोरखा (सिर्फ बिहार सैन्य पुलिस-1 गोरखा बटालियन में) के
लिए – न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
(5) सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए- न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर ।
(ख) सीना (सिर्फ पुरूषों के लिए)
(1) अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों के लिए-
बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(2) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों के लिए –
बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूष उम्मीदवारों के लिए –
बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर – 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(4) भारतीय मूल के गोरखा (सिर्फ बिहार सैन्य पुलिस-1 गोरखा बटालियन में) के
लिए –
बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर- 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(5) महिला उम्मीदवारों पर यह अर्हता लागू नहीं होगी ।
(ग) महिला उम्मीदवारों का वजन न्यूनतम 48 किलो ग्राम होना आवश्यक है।
इच्छुक उम्मीदवार csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें.