बिहार लोक सेवा आयोग ने 56वीं से 59वीं मेंस एग्जाम में सफल उम्मीदवारों के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। बीपीएससी ने इंटरव्यू के तारीखों का ऐलान कर दिया है।इंटरव्यू 22 मई से शुरू होगा और 12 जुलाई तक चलेगा। इंटरव्यू का पूरा प्रोग्राम BPSC की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर अपलोड कर दिया है। इंटरव्यू में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड और दूसरे फॉर्म इंटरव्यू से एक हफ्ते पहले वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। यानि 22 मई से इंटरव्यू शुरू हो रहा तो 15 मई तक सफल उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड और दूसरे फॉर्म वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। इंटरव्यू दो पालियों में होगा। इंटरव्यू में परीक्षार्थियों को अपने सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति के साथ-साथ दो सेल्फ अटेस्टेड फोटोस्टेट कॉपी भी ले जाना आवश्यक होता है।
इंटरव्यू के दिन इनके मूल प्रमाण पत्र लाने होंगे
क. जन्मतिथि के साक्ष्य के लिए मैट्रिक का सर्टिफिकेट
ख. स्नातक के अंक पत्र (marks sheet) और प्रमाण पत्र
ग. OBC/MBC के छात्रों के लिए क्रीमिलेयर रहित प्रमाण पत्र
घ. SC/ST छात्रों के लिए जाति प्रमाण पत्र
ड़. SC/ST छात्रों के लिए स्थायी निवास प्रमाण पत्र
च. विकलांग छात्रों के लिए विकलांगता का प्रमाण पत्र
छ. पहचान पत्र ( फोटोयुक्त) यानि पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईकार्ड, कॉलेज आईकार्ड आदि
ऐसे में मिशन नौकरी आपको सलाह देता है कि अभी से ही आप अपने सारे सर्टिफिकेट को चेक कर लें । और जो कमियां हैं उसमें सुधार कर लें। आपको बता दें बीपीएससी की 56वीं से 59वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 23 फरवरी को जारी हुआ था। मुख्य परीक्षा जुलाई 2016 में हुई थी जिसमें कुल 1933 अभ्यर्थी को सफल घोषित किया गया है । जबकि प्रारंभिक परीक्षा यानि में प्रीलिम्स में 2 लाख 27 हजार छात्र शामिल हुए थे । जिसमें से प्रारंभिक परीक्षा में महज 28,308 छात्र ही पास हुए थे । जिसके बाद मेंस एग्जाम 8 से 30 जुलाई और 13 नवंबर 2016 को पटना में आयोजित की गई थी। नालंदा लाइव आपके अच्छे भविष्य की कामना करता है ।
इसे भी पढ़िए UPPSC के पैटर्न में बड़ा बदलाव.. जानिए क्या क्या बदला