BPSC 60वीं से 62वीं का फाइनल रिजल्ट घोषित.. टॉपरों की लिस्ट में कौन कौन.. जानिए

0

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 60वीं से 62वीं का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। सुशांत कुमार चंचल टॉपर बने हैं।इस परीक्षा में कुल 1591 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 642 परीक्षार्थियों का फाइनल रिजल्ट निकाला गया है।

सुशांत कुमार चंचल बने टॉपर
मधुबनी जिले के घोघरडीहा के रहने वाले सुशान्त कुमार चंचल ने टॉप किया है। सुशांत अभी राजगीर में पुलिस ट्रेनिंग केंद्र में डीएसपी की ट्रेनिंग ले रहे हैं । 27 साल के सुशांत ने प्रथम प्रयास में 56 से 59 वीं परीक्षा में 88 वां रैंक प्राप्त किया था और दूसरे अटेम्पट में टॉप किया है । फूल कुमार झा के सुशांत कुमार चंचल ने संत पॉल स्कूल समस्तीपुर से मैट्रिक की पढ़ाई की। इसके साल 2008 में मुजफ्फरपुर से इंटरमीडिएट किया। उन्होंने पटना के बीएन कॉलेज से इकोनॉमिक्स में स्नातक की डिग्री हासिल की । इसके बाद इग्नू से एमए की डिग्री ली। वीर कुंवर सिंह विवि आरा में ये जूनियर रिसर्च स्कॉलर रह चुके हैं।

BPSC का फाइनल रिजल्ट देखने के लिए क्लिक कीजिएbpsc 60-62 civil services result

सुशांत ने अर्थशास्त्र से दिया था परीक्षा
सुशांत कुमार चंचल को 1020 अंक की कुल परीक्षा में 727 मार्क्स प्राप्त हुए। चंचल कुमार लिखित परीक्षा के भी टॉपर रहे थे। इनका विषय अर्थशास्त्र है।

इसे भी पढ़िए-नालंदा के नए डीएम के बारे में जानिए

आमिर अहमद दूसरे स्थान पर रहे
वहीं दूसरे स्थान पर आमिर अहमद रहे हैं। इन्हें 714 अंक प्राप्त हुए हैं। इनका विषय समाजशास्त्र था। जबकि श्रेया कश्यप को तीसरा स्थान मिला है। इन्हें 710 अंक मिले हैं। श्रेया ने दर्शनशास्त्र विषय से परीक्षा दिया था।

कटऑफ इस प्रकार हैं
श्रेणी——-अंक
सामान्य श्रेणी——591
सामान्य श्रेणी महिला—-584
एससी —–552
एसएसी श्रेणी महिला——541
एसटी———-561
एसटी श्रेणी महिला–585
ईबीसी————581
ईबीसी श्रेणी महिला—-561
बीसी———584
बीसी श्रेणी महिला—-577
बीसीएस——557
दिव्यांग (वीआई)——488
दिव्यांग (डीडी )—511
दिव्यांग (ओएच)—–538
स्वतंत्रता सेनानी के पोता-पोती 559

इसे भी पढ़िए-शेखपुरा की नई डीएम साहिबा के बारे में जानिए.. इनायत का नालंदा कनेक्शन क्या है

बिहार लोक सेवा आयोग ने फाइनल परीक्षा का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है। सफल परीक्षार्थियों को नालंदा लाइव अपने सभी पाठकों की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं देता है

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

गुकेश बने शतरंज के नए शहंशाह.. चीन को दिया मात.. बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के गुकेश ने इतिहास रच दिया है । जो अब तक कोई नहीं कर पाया था वो इंडिया के गुकेश ने कर…