बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के 64वें प्रारंभिक परीक्षा (PT) का रिजल्ट आ गया है। आयोग ने शनिवार की देर रात रिजल्ट को जारी किया। इसे आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसे कोई भी स्टूडेंट आयोग की वेबसाइट (www.bpsc.bih.nic.in) पर जाकर देख सकता है।
बनाए गए थे 808 केंद्र
परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 19,109 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल रहे हैं। ये अभ्यर्थी 1465 पदों के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में दो लाख, 95 हजार 444 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। विभिन्न राज्य मुख्यालयों में 808 केंद्र बनाए गए थे।
किस कोटे से कितने अभ्यर्थी सफल रहे
उन्होंने बताया कि सफल अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग से 9320, एससी के 2689, एसटी के 131, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 3357, पिछड़ा वर्ग के 2138, पिछड़ा वर्ग की महिला 573, विकलांग 570, स्वतंत्रता सेनानी के 280 रिश्तेदार सफल घोषित किए गए हैं।
कितना गया है कट ऑफ
इसी तरह सामान्य वर्ग पुरुष श्रेणी का कटऑफ 97, महिला का 86, एससी पुरुष का 85 व महिला का 69, एसटी पुरुष का 89 व महिला का 80, अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष का 90 व महिला का 76, पिछड़ा वर्ग पुरुष का 93 व महिला 82 रहा।
आंसर key देखिए