लॉ ग्रेजुएट(Law graduates)के लिए के लिए खुशखबर है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)ने सहायक अभियोजन पदाधिकारी (APO) के 553 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है .
21 फरवरी तक होना है रजिस्ट्रेशन
सहायक अभियोजन अधिकारी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन(Online Registration) की प्रक्रिया शुरू हो गई है । बिहार लोकसेवा आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार के मुताबिक 21 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्वीकार किए जाएंगे।
6 मार्च है आखिरी तारीख
APO परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान की आखिरी तारीख 26 फरवरी है. जबकि ऑनलाइन आवेदन 6 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के अगले दिन ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए अभ्यर्थियों को लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। एपीओ प्रतियोगिता परीक्षा-2019 में सभी वर्ग की सीटों पर महिला अभ्यर्थियों को 33 फीसद क्षैत्रिज आरक्षण का लाभ मिलेगा। इसमें आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक होना अनिवार्य है।
तीन चरणों में चयन प्रक्रिया
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा, दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा और तीसरे चरण में साक्षात्कार यानि इंटरव्यू होगा
पहला चरण- प्रारंभिक परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे। प्रथम पत्र 100 अंक का सामान्य अध्ययन का होगा। द्वितीय पत्र में विधि से संबंधित 150 अंक के प्रश्न होंगे। दो-दो घंटे के पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक काटा जाएगा। इसमें क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
दूसरा चरण- मुख्य परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. मुख्य परीक्षा में सात पेपर होंगे.मुख्य परीक्षा में विवरणात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक पत्र की परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी।
पहला पेपर– 100 अंक का सामान्य अध्ययन
दूसरा पेपर– 100 अंक का हिंदी
तीसरा पेपर– 100 अंक का अंग्रेजी
चौथा पेपर- 150 अंक का भारतीय दंड संहिता-1860 –
पांचवां पेपर- 150 अंक का भारतीय साक्ष्य अधिनियम-1872
छठा पेपर- 150 अंक का दंड प्रक्रिया संहिता-1973
सातवां पेपर– 150 अंक का अन्य विधि का पेपर होगा
तीसरा चरण- इंटरव्यू
मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू 100 अंकों का होगा. मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों को जोड़कर फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा.. यहां पर बता दें कि हिंदी और अंग्रेजी का पेपर बस क्वालीफाइिंग है यानि कम से कम 30 नंबर लाने जरूरी हैं. इसका नंबर मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाता है
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 21 फरवरी
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 26 फरवरी
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 06 मार्च
श्रेणी – पदों की संख्या
सामान्य – 225,
ईडब्लूएस – 55
एससी – 88
एसटी – 01
ईबीसी – 88
बीसी- 74
बीसी महिला – 22
स्वतंत्रता सेनानियों के वंशज – 11
दिव्यांग – 23
आयु सीमा
सामान्य पुरुष- 21 to 37 Years
सामान्य महिला/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष/महिला- 21 से 40साल
अनु.जाति/ जनजाति/महिला/पुरुष- 21 से 42 साल