बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा होने वाली 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर BPSC दफ्तर के बाहर जबरदस्त बवाल हुआ । बीपीएससी के अभ्यर्थी आयोग के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे थे। आयोग का घेराव करना चाह रहे थे । जिसके बाद पुलिस ने जमकर लाठी बरसाई.. जबरदस्त हंगामा हुआ। छात्रों के प्रोटेस्ट के समर्थन में मशहूर खान सर भी उतर आए.. मामले ने सियासी रुख ले लिया।
बैकफुट पर आया आयोग
मामला जब बढ़ा तो बिहार लोकसेवा आयोग बैकफुट पर आ गया । जिस नॉर्मलाइजेशन को लेकर बवाल मचा था। उसपर BPSC की सफाई भी आ गई साथ ही नया नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया
समय पर होगी परीक्षा
BPSC ने नया नोटिफिकेशन जारी कर ये क्लीयर कर दिया कि 70 वीं परीक्षा की परीक्षा 13 दिसंबर को ही होगी । साथ ही आयोग ने ये भी बताया कि नॉर्मलाइजेशन की बात गलत और बेबुनियाद है ।
नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं
बिहार लोकसेवा आयोग ने नॉर्मलाइजेशन को लेकर अपने नोटिफिकेशन में कहा कि,Normalization प्रक्रिया को लेकर सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर जो बातें फैलायी जा रही है वो गलत और भ्रामक है । आयोग ने कहा कि वो इस बात से स्वयं हतप्रभ है कि Normalization की प्रक्रिया अपनाये को लेकर भ्रामक खबर कैसे और कहां से फैलाई गई । आयोग ने क्लीयर कट मैसेज दे दिया कि Normalization अपनाये का कोई प्रस्ताव ही नहीं था.
इसे भी पढि़ए-खुशखबरी.. पटना के बाद अब गया में बनेगा मेट्रो.. जानिए कहां कहां बनेगा स्टेशन
13 को ही होगा एग्जाम
नॉर्मलाइजेशन ही नहीं एग्जाम के डेट को लेकर भी आयोग ने अपने नोटिफिकेशन में क्लीयर कर दिया है कि 70वीं BPSC की प्रीलिम्स परीक्षा अपने नियत समय 13.12.2024 (शुक्रवार) को एक पाली में ही लिया जाएगा। जो दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा । जिसमें Normalization जैसी कोई प्रक्रिया अपनाने का प्रस्ताव ही नहीं है.
फार्म भरने के डेट पर भी सफाई
बिहार लोकसेवा आयोग ने फॉर्म भरने को लेकर जो सवाल उठाए गए थे उसके बारे में भी सफाई दिया है । आयोग ने बताया कि एग्जाम के लिए विज्ञापन का प्रकाशन 23.09.2024 को जारी किया गया था, जिसमें ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि 28.09.2024 से 18.10.2024 तक निर्धारित की गयी थी. लेकिन बाद में अभ्यर्थियों की मांग पर ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 04.11.2024 तक कर दिया गया था ।