बिहार लोकसेवा आयोग ने 64वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. 64वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा में 3799 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. जिसमें समान्य वर्ग के 1953 छात्र सफल हुए हैं. वहीं, एससी के 631, एसटी के 26,बीसी के 698, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 367 और पिछड़ा वर्ग महिला की 124 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में सफल हुए।
1465 पदों के लिए भर्ती
64वीं बीपीएसपी में बिहार प्रशासनिक सेवा, डीएसपी सहित 24 विभिन्न सेवा के कुल 1465 पद हैं। जिसमे सामान्य वर्ग के लिए 755, एससी के लिए 248, एसटी के लिए 10, बीसी के लिए 270, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 133 और पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 49 पद हैं
पूरा रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें- http://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2020-07-16-01.pdf
किस पद के लिए कितनी वैकेंसी
23 फरवरी को आया था पीटी का रिजल्ट
64वीं बीपीएससी सिविल सेवा पीटी का रिजल्ट 23 फरवरी को घोषित किया गया था। परीक्षा 16 दिसंबर 2018 को हुई थी। इसमें दो लाख 95 हजार 4 सौ 44 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। प्रारंभिक परीक्षा में 19 हजार 109 सफल हुए। जिसमें सामान्य के 9320, एससी के 2689, एसटी 131, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 3357, पिछड़ा वर्ग के 2138, पिछड़ा महिला 573, विकलांग 570 और स्वतंत्रता सेनानी के 280 रिश्तेदार सफल घोषित किए गए थे।
पीटी का कटऑफ
सामान्य वर्ग पुरुष का कटऑफ 97, महिला का 86, एससी पुरुष का 85, एससी महिला का 69, एसटी पुरुष का 89 व महिला 80, अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष का 90, महिला का 76, पिछड़ा वर्ग पुरुष का 93 व महिला में 82 रहा। पूरे राज्य में 808 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुल रिक्तियां 1465 हैं।