अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं.. अगर आप सरकारी टीचर बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं.. अगर आप देश के भविष्य के मार्गदर्शक बनना चाहते हैं तो बिहार सरकार ने आपके लिए एक और मौका लेकर आई है. बिहार में एक बार फिर सरकारी टीचरों की बंपर वैकेंसी निकली है । जिसके आवेदन की प्रक्रिया शुरू भी हो गई है। बिहार लोकसेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती फेज टू के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । जिसके जरिए 70,622 सरकारी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए नोटिफिकेशन BPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जारी कर दी गई है।
हालांकि इस बार शिक्षक भर्ती परीक्षा पिछले बार से थोड़ा अलग होगी..जिसके बारे में नालंदा लाइव आपको डिटेल से बताएगा। लेकिन पहले नोटिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं। इस बार जो 70 हजार 622 पदों पर सरकारी शिक्षकों की भर्ती होगी . जिसमें 69 हजार 706 पद शिक्षा विभाग के तहत संचालित होने वाले मिडिल,हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के अलावा.. 916 पद पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा प्राइमरी,मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के लिए हैं ।
आवेदन कब तक
बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया है । उसके मुताबिक, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 5 नवंबर से 14 नवंबर तक.. वहीं ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 नवंबर से शुरू होगी.. और आवेदन की आखिरी तारीख 25 नंवबर होगा।
पिछली बार क्या है अलग
इस बार आवेदन की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी और ना ही गलती में सुधार का मौका दिया जाएगा। खास बात ये है कि इस बार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एग्जाम के बाद नहीं बल्कि होगा.. पहले परीक्षा से पहले ही डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन कराया जाएगा । साथ ही इस बार सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन गलत भरने वाले अभ्यर्थियों को फिर से मौका नहीं दिया जाएगा।इतना ही नहीं , पिछले चरण के मुताबिक इस चरण की परीक्षा में 120 की जगह 150 प्रश्न होंगे. जिसके लिए ढाई घंटे का वक्त मिलेगा ।
एक दिन होगी परीक्षा
इस बार शिक्षक भर्ती परीक्षा दो दिन की जगह एक ही दिन ली जाएगी। इस बार एग्जाम में अभ्यर्थियों को भाषा, सामान्य अध्ययन और विषय के लिए अलग-अलग पेपर नहीं देने होंगे । बल्कि एक ही पेपर की परीक्षा देनी होगी। इस बार क्वेश्चन पेपर में 150 सवाल पूछे जाएंगे । जो की तीन अलग-अलग पार्ट में होगी.
सेक्शन 1 में क्या होगा
सेक्शन 1 में 30 मार्क्स के भाषा से प्रश्न होंगे जो क्वालीफाइंग नेचर का होगा। मतलब 30 मार्क्स में से 9 नवंबर लाना अनिवार्य होगा। अगर इसमें टाईब्रेकर होता है तो उसमें नाम और जन्मतिथि को वरीयता दी जाएगी।
सेक्शन- 2 में सामान्य अध्ययन के 40 प्रश्न पूछे जाएंगे और सेक्शन 3 में विषय के 80 प्रश्न होंगे। ये दोनों पेपर कुल मिलाकर 120 प्रश्नों का होगा और इसी के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। यदि इसमें दो अभ्यर्थियों का एक सामान रिजल्ट आता है। तो पेपर 3 के अंकों के आधार पर योग्य अभ्यर्थी को चुना जाएगा।
किसे आवेदन का मौका नहीं
बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा कि इस बार की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगा। 1 सवाल के चार वैकल्पिक उत्तर दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को अपने विषय में ही आवेदन करना होगा। इसमें गलती सुधार की गुंजाइश नहीं होगी.. साथ ही अपीयरिंग उम्मीदवारों को इस बार आवेदन का मौका नहीं दिया जाएगा
बढ़ सकते हैं पद
बिहार लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद के मुताबिक, इस बार सरकारी पदों की संख्या बढ़कर 1 लाख 20 हजार तक जा सकती है । क्योंकि प्रथम चरण की शिक्षक नियुक्ति में करीब 50 हजार पद खाली रह गए हैं । जिन्हें इस एग्जाम में जोड़ा जा सकता है । जिसके बाद कुल रिक्तियों की संख्या 1 लाख 20 हजार हो सकती है । यानि इसमें कक्षा छह से आठ के लिए 16140 पद, कक्षा 9 से 10 के लिए 18877 पद और कक्षा 11 वीं और 12 वीं के लिए 18577 रिक्तियां हैं। इसके बाद रिक्तियों की संख्या बढ़कर 1.20 लाख हो जाने की संभावना है।
किस क्लास में कितने पद
मध्य विद्यालय (वर्ग 6-8 तक)- कुल 31,982 पद।
माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 9-10 तक)- कुल 18,877 पद।
माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 9-10 तक) विशेष विद्यालय- कुल 270 पद
उच्च माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 11-12 तक)- कुल 18,577 पद