बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सेलेक्शन कमीशन, बीपीएसएससी (Bihar Police Subordinate Selection Commission, BPSSC)ने दारोगा भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है।BPSSC ने ग्रेजुएशन के पासिंग ईयर में बदलाव कर दिया है ।
तीन लाख छात्रों को मिली राहत
बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सेलेक्शन कमीशन ने अब ग्रेजुएशन की तारीख बढ़ाकर 01.08.2019 यानि एक अगस्त 2019 कर दिया है . जबकि पहले जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे जिन्होंने 1 जनवरी, 2019 या उससे पहले ग्रेजुएशन की हो.
हंगामा मचने के बाद संशोधन
दरअसल,1 जनवरी, 2019 तक ग्रेजुएशन कर चुकने की शर्त से मगध विश्वविद्यालय के सत्र 2015 -18 से ग्रेजुएशन करने वाले छात्र प्रभावित हो रहे थे। क्योंकि मगध विवि ने रिजल्ट फरवरी 2019 में दिया था. जबकि वैंकेसी के मुताबिक जनवरी में ग्रेजुएशन जरुरी था. जिसके बाद छात्रों ने BPSSC से ग्रेजुएशन की तारीख बदलने की गुहार लगाई थी. छात्रों की गुहार का असर भी हुआ और अब बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सेलेक्शन कमीशन ने अब ग्रेजुएशन की तारीख बढ़ाकर 01.08.2019 यानि एक अगस्त 2019 कर दिया है .
किस-किस पद के लिए है वैकेंसी
Bihar Police Recruitment 2019 के तहत 2446 पदों के वैकेंसी निकाली गई है । जिसके तहत सब इंस्पेक्टर, सर्जेंट, असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट जेल (Direct Recruitment) और असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट जेल (Ex-Serviceman) होम डिपार्टमेंट (पुलिस) और होम डिपार्टमेंट (जेल) के पद शामिल हैं.
कब तक है आवेदन की तारीख
आवेदन की प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरु है. जबकि आवेदन की आखिरी तारीख25 सितंबर है. यानि इच्छुक उम्मीदवार 25 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सेलेक्शन कमीशन की अधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदक की आयु सीमा
सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिये आयु सीमा 20 से 37 वर्ष है. जबकि महिला उम्मीदवारों के लिये आयु सीमा 20 से 40 वर्ष है. वहीं EWS श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थी के लिये उम्र सीमा 20 से 37 वर्ष है और महिला अभ्यर्थी के लिये 20 से 40 वर्ष. दूसरी ओर BC/EBC श्रेणी के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिये आयु सीमा 20 से 40 वर्ष है. वहीं SC/ST श्रेणी के 20 से 42 साल के पुरुष व महिला अभ्यर्थी पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं.
BPSSC Recruitment 2019: वेतन
पुलिस सब इंस्पेक्टर : 35400 से 112400
सर्जेंट: 35400 से 112400
असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट जेल (Direct Recruitment): 29200 से 92300
असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट जेल(Ex-Serviceman): 29200 से 92300
BPSSC Recruitment 2019: चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी. पहले चरण में प्रारंभिक लिखित परीक्षा होगी. इसमें क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को फिजिकल टेस्ट के लिये बुलाया जाएगा.
शारीरिक मानदंड
ऊंचाई –
(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए –
न्यूनतम ऊंचाई 165 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
(2) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए –
न्यूनतम ऊंचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
(3) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए –
न्यूनतम ऊंचाई 160 सेन्टीमीटर एवं न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना चाहिए ।
(4) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए –
न्यूनतम ऊंचाई 155 सेन्टीमीटर एवं न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना चाहिए ।
सीना (सिर्फ पुरूषों के लिए) –
(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए –
बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(2) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए –
बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर – 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य है।)