बिहार की राजधानी पटना में एक फिर छात्र और पुलिस आमने सामने है । पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शनकारी छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ दिया है ।
गांधी मूर्ति के पास पहुंचे छात्र
दरअसल, पुलिस ने गांधी मैदान के अंदर स्थापित गांधी मूर्ति से कुछ पहले ही छात्रों को रोक दिया था लेकिन संख्या बढ़ने के बाद अचानक छात्र और जन सुराज पार्टी के समर्थक पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए गाँधी मूर्ति के पास पहुंच गए.
10 दिनों से प्रोटेस्ट
आपको बता दें कि बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को कैसिंल करने की मांग को लेकर 10 दिनों से प्रोटेस्ट चल रहा है। इस दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज भी हुआ था ।
जनसुराज का मिला समर्थन
प्रदर्शनकारी छात्रों को पहले आरजेडी का सपोर्ट मिल रहा था अब प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज का समर्थन मिलने लगा है। बड़ी संख्या में जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं छात्रों के समर्थन में गांधी मैदान पहुंच गए हैं।
प्रशांत किशोर ने दिया था प्रस्ताव
दरअसल, BPSC एग्जाम को लेकर प्रशांत किशोर प्रदर्शनकारी छात्रों से मिले थे और गांधी मैदान में छात्र संसद करने की बात कही थी। जिसके बाद आज बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी छात्र गांधी मैदान पहुंचे ।
पुलिस प्रशासन से परमिशन नहीं
पटना जिला प्रशासन ने प्रदर्शनकारी छात्रों को गांधी मैदान में छात्र संसद करने की परमिशन नहीं दिया है। पुलिस ने छात्रों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर दी थी । लेकिन इसके बावजूद बड़ी हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर छात्र वहां पहुंच गए।
बैरिकेडिंग को तोड़ा
गाँधी मैदान के एक हिस्से में बड़ी संख्या में छात्र जुटे हैं। पुलिस से वापस जाने की अपील कर रही है। लेकिन छात्र नारेबाजी कर रहे हैं. और पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए गाँधी मूर्ति के पास पहुंच गए हैं .
गांधी का गांधीवाद🔥🔥#BPSC_70th pic.twitter.com/bsLwX0qesR
— PK For Bihar (@PKForBihar) December 29, 2024