CBSE 12वीं बोर्ड की डेटशीट जारी, जानिए कब होगा कौन सा पेपर

0

CBSE 12th Datesheet 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के बाकी बचे पेपरों के लिए परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है।मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने डेटशीट को शेयर किया. 2 वीं बोर्ड की परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी।

12वीं का पेपर कब होगा

1 जुलाई – पहला पेपर होगा जो होम साइंस का है. ये ऑल इंडिया के लिए होगा.
2 जुलाई- हिंदी इलेक्टिव और हिंदी कोर का होगा जो ऑल इंडिया होगा.
3 जुलाई- फिजिक्स का पेपर होगा जो नार्थ ईस्ट और दिल्ली के लिए होगा.
4 जुलाई- एकाउंटेंसी का पेपर होगा जो नार्थ ईस्ट और दिल्ली के लिए होगा.
6 जुलाई- केमेस्ट्री का पेपर होगा. ये पेपर नार्थ ईस्ट और दिल्ली के लिए होगा.

7 जुलाई- इंफॉरमेटिक्स ऑल इंडिया, कंप्यूटर साइंस ऑल इंडिया, इंफॉरमेटिक्स प्रैक्टिकल ऑल इंडिया, कंप्यूर साइंस ऑल इंडिया और इंफॉर्मेशन टेक ऑल इंडिया शामिल है.
8 जुलाई- जो पेपर होगा जो नार्थ ईस्ट दिल्ली के लिए होगा तो वहीं इसी दिन इंग्लिश इलेक्टिव का भी होगा जो नार्थ ईस्ट और दिल्ली के लिए है. इंग्लिश कोर का भी पेपर इसी दिन होगा.
9 जुलाई- बिजनेस स्टडिज
10 जुलाई- बायोटेक्नॉलजी
11 जुलाई- ज्योग्राफी
13 जुलाई को समाजशास्त्र
14 जुलाई को पॉलिटिकल साइंस जो सिर्फ नार्थ ईस्ट दिल्ली के लिए होगा.

15 जुलाई को अंतिम पेपर होगा जिसमें मैथ्स, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री और बयोलॉजी शामिल हैं. ये सभी नार्थ ईस्ट के लिए हैं.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In जॉब एंड एजुकेशन

Leave a Reply

Check Also

कौन है नालंदा की ‘सोनी’.. जिसने सिपाही भर्ती परीक्षा में की दलाली.. पकड़े गए अभ्यर्थियों का बड़ा खुलासा

बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है । बिहार में सिपाही भर्…