बिहार में अब शिक्षकों की भर्ती बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) के जरिए होगा। नीतीश सरकार ने शिक्षक भर्ती के लिए नए नियमावली को मंजूरी भी दे दी है। जिसके तहत बिहार में 1 लाख 78 हजार 26 नए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। जिसमें सबसे ज्यादा प्राथमिक शिक्षक होंगे। यानि पहली क्लास से पांचवीं क्लास के शिक्षकों की ज्यादा भर्ती होगी.. इसके बाद उच्चतर माध्यमिक कक्षा के लिए शिक्षकों की भर्ती होगी
किस वर्ग में कितने टीचर
प्राइमरी टीचर (कक्षा1-5) के लिए 85,477 पद
मिडिल स्कूल टीचर (कक्षा 6-8) के लिए 1745 पद
माध्यमिक टीचर (कक्षा 9-10) के लिए 33,186 पद
उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 11-12) के लिए 57,618 पद
नई नियमावली में क्या है खास
नए नियम के तहत बहाल शिक्षक बिहार सरकार के कर्मचारी होंगे.. यानि उनके खाते में सीधे ट्रेजरी से वेतन का भुगतान किया जाएगा.. जैसे बाकी सरकारी कर्मचारी को होता है।
कितना मिलेगा भत्ता
प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों के मूल वेतन के साथ ही 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA),आठ प्रतिशत हाउसिंग अलाउंस( HRA), सीटीए 1500 रुपए और मेडिकल भत्ता 1000 रुपए प्रतिमाह मिलेगा। इसके अलावा शिक्षकों के वेतन में 14 प्रतिशत राज्य सरकार पेंशन के लिए अंशदान देगी, जो प्रति महीने 3500 रुपए से 4500 रुपए तक की होगी।
कितना होगा बेसिक
शिक्षकों के वेतन पर राज्य सरकार को सालाना 11 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.. अगर बात मूल वेतन यानि बेसिक सैलरी की बात करें तो प्राथमिक शिक्षकों का मूल वेतन 25 हजार, मध्य विद्यालय का 28 हजार, माध्यमिक का 31 हजार और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों का मूल वेतन 32 हजार तय किया गया है।
अब आप सोच रहे होंगे नियोजित शिक्षकों और बीपीएससी के नियुक्त नियमित शिक्षकों के वेतन में कितना अंतर होगा.. क्या दोनों के वेतन समान होंगे.. तो आपको बता दें कि नियमित शिक्षकों का वेतन नियोजित शिक्षकों से ज्यादा होगी..
प्राथमिक टीचर का वेतन
नियोजित टीचर नियमित टीचर
बेसिक 21,290 25,000
DA 8942 10,500
HRA 1703 2000
CTA 2130 2130
MEDICAL 1000 1000
———————————-
कुल वेतन 35,064 40,630
मिडिल स्कूल टीचर का वेतन
नियोजित टीचर नियमित टीचर
बेसिक 22,480 22,800
DA 9441 11,760
HRA 1798 2240
CTA 2130 2130
MEDICAL 1000 1000
—————————————
कुल वेतन 36,849 45,130
माध्यमिक स्कूल टीचर का वेतन
नियोजित टीचर नियमित टीचर
बेसिक 22,480 31,000
DA 9441 13,020
HRA 1798 2480
CTA 2130 2130
MEDICAL 1000 1000
———————————
कुल वेतन 36,849 49,630
उच्च माध्यमिक स्कूल टीचर का वेतन
नियोजित टीचर नियमित टीचर
बेसिक 23,650 21,000
DA 9933 13,440
HRA 1892 2560
CTA 2130 2130
MEDICAL 1000 1000
———————————–
कुल वेतन 38,605 51,130