अब नालंदा जिला में शिक्षकों की कमी वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। क्योंकि नालंदा जिला के 110 प्लस टू स्कूल में गेस्ट टीचरों को नियुक्त करने का फैसला लिया गया है । नालंदा जिला के 110 प्लस टू स्कूल के छह विषयों के लिए 466 गेस्ट टीचरों की नियुक्ति होगी। गेस्ट टीचर को प्रति दिन के हिसाब से मेहनताना मिलेगा । यानि गेस्ट टीचर को एक दिन में क्लास लेने के बदले एक हजार रुपए मिलेंगे । साथ ही महीने में ज्यादा से ज्यादा 25 हजार रुपए ही मिलेंगे । गेस्ट टीचर को महीने में ज्यादा से ज्यादा 25 दिन ही क्लास मिलेंगे । इसका फैसला अतिथि शिक्षकों की बहाली को लेकर बिहारशरीफ में हुई बैठक में लिया गया। जिसमें विषयवार सूची और प्रखंड के मुताबिक लिस्ट तैयार कर ली है ।
किस विषय में कितने गेस्ट टीचरों की होगी भर्ती जानिए
क. भौतिकी (Physics)- 98
ख. रसायन शास्त्र ( Chemistry)- 90
ग. गणित (Mathematics)- 97
घ. प्राणिशास्त्र (Zoology)- 44
ड़- वनस्पति शास्त्र (Botanty)- 48
च. अंग्रेजी (English)- 89
किस प्रखंड में कितने अतिथि शिक्षकों की होगी नियुक्ति जानिए
A. बिहारशरीफ प्रखंड के 12 स्कूलों में 48
B. एकंगरसराय प्रखंड के 10 स्कूलों में 43
C. राजगीर प्रखंड के 03 स्कूलों में 12
D. अस्थावां प्रखंड के 07 स्कूलों में 18
E- हरनौत प्रखंड के 07 स्कूल में 28 गेस्ट टीचर
F. बेन प्रखंड के 06 स्कूल में 26 अतिथि शिक्षक
G. बिंद प्रखंड के 02 स्कूल में 08 गेस्ट टीचर
H. चंडी प्रखंड के 06 स्कूल में 27 अतिथि टीचर
I. गिरियक प्रखंड के 03 स्कूल में 13 गेस्ट टीचर
J. हिलसा प्रखंड के 06 स्कूल में 30 अतिथि शिक्षक
K. इस्लामपुर प्रखंड के 07 स्कूल में 31 गेस्ट टीचर
L. करायपरसुराय प्रखंड के 01 स्कूल में 06 अतिथि टीचर
M. कतरीसराय प्रखंड के 02 स्कूल में 06 गेस्ट टीचर
N. नगरनौसा प्रखंड के 08 स्कूल में 36 गेस्ट टीचर
O. नूरसराय प्रखंड के 07 स्कूल में 24 गेस्ट टीचर
P. रहुई प्रखंड के 08 स्कूल में 39 अतिथि टीचर
Q. सरमेरा प्रखंड के 03 स्कूल में 15 गेस्ट टीचर
R. सिलाव प्रखंड के 07 स्कूल में 26 गेस्ट टीचर
S. थरथरी प्रखंड के 03 स्कूल में 14 अतिथि शिक्षकों की बहाली की जाएगी
गेस्ट टीचरों के लिए रोस्टर
-स्कूलों में अधियाचना प्राप्त करें – 5 मई तक
-रिक्त पदों का सामूहिकीकरण रोस्टर तैयार- 12 मई तक
-आरक्षण रोस्टर का अनुमोदन- 18 मई तक
-जिलावार विज्ञापन का प्रकाशन- 21 मई तक
-उम्मीदवारों से आवेदन प्राप्त करना- 22 मई से 4 जून तक
-मेधा सूची का प्रकाशन- 9 जून
-चयनित अभ्यर्थियों से विकल्प प्राप्त- 10 से 13 जून
-स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की तैनाती- 15 जून तक
अतिथि टीचरों के लिए योग्यता-
अतिथि टीचरों की नियुक्ति का अधिकार स्कूल के हेडमास्टर को दिया गया है उसी की अनुशंसा पर उनकी बहाली होगी । गणित,भौतिकी और रसायन शास्त्र में बीटेक या एमटेक योग्याधारी अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। अभ्यर्थियों की योग्यता 55 प्रतिशत अंक के साथ बीटेक अथवा एमटेक होना चाहिए
ज्यादा जानकारी के लिए इसे पढ़ें- गेस्ट टीचरों की नियुक्ति का रास्ता साफ.. कैसे होगी नियुक्ति जानिए