नालंदा जिला में गेस्ट टीचरों का रिजल्ट 11 जून को आने की संभावना है। पहले ये 9 जून को आना था लेकिन अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से अब 11 जून को आने की संभावना है। नालंदा जिला के 110 प्लस टू स्कूलों में छह विषयों के लिए 466 अतिथि शिक्षकों की बहाली के आवेदन मंगवाए गए हैं । 22 मई से 4 जून तक कुल 21492 आवेदकों ने विभिन्न विषयों के लिए आवेदन जमा किए हैं। यानि करीब 1 गेस्ट टीचर के पद के लिए 5 लोगों ने आवेदन दिया है। डीपीओ जय बनर्जी के मुताबिक 9 जून को प्रकाशन की संभावना कम है, लेकिन 11 जून को मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। साथ ही 15 जून तक गेस्ट टीचरों को स्कूल में तैनात कर दिया जाएगा।
किस विषय के कितने आवेदन
भौतिकी में 6912
रसायन शास्त्र में 6491
गणित में 7008
बॉटनी में 259
जूलॉजी में 425
अंग्रेजी में 397
——————-
कुल आवेदन = 21,492
यानि सबसे ज्यादा आवेदन भौतिकी में 6912 आया है जबकि कम बॉटनी में 259 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है।
किस विषय में कितनी सीटें
फिजिक्स 98
केमिस्ट्री 90
गणित 97
जूलॉजी 44
बॉटनी 48
अंग्रेजी 89
—————
कुल रिक्तियां= 466
शिक्षकों की बहाली से उर्दू स्कूल वंचित
उर्दू स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की बहाली नहीं हो रही है। इस्लामपुर हाई स्कूल, चकदीन हाई स्कूल, माफी हाई स्कूल, सोगरा प्लस टू और नेशनल हाई स्कूल सहित पांच उर्दू विद्यालयों में इस प्रक्रिया से एक भी अतिथि शिक्षक की बहाली नहीं हो रही है।
कितना मिलेगा वेतन
गेस्ट टीचर यानि अतिथि शिक्षकों को रोजाना 1 हजार रुपये दिए जाएंगे। यानि प्रत्येक दिन क्लास के बदले एक हजार रुपए मिलेंगे। लेकिन ये भी अधिकतम 25 हजार ही होगा। किसी भी परिस्थिति में 25 हजार रुपए से ज्यादा नहीं होगा। यानि गेस्ट टीचरों को महीने में अधिकतम 25 दिन ही क्लास लेने होंगे। अगर वो 25 से कम दिन क्लास लेते हैं तो उनका वेतन भी कम मिलेगा
किस प्रखंड में कितने अतिथि शिक्षकों की होगी नियुक्ति जानिए
A. बिहारशरीफ प्रखंड के 12 स्कूलों में 48
B. एकंगरसराय प्रखंड के 10 स्कूलों में 43
C. राजगीर प्रखंड के 03 स्कूलों में 12
D. अस्थावां प्रखंड के 07 स्कूलों में 18
E- हरनौत प्रखंड के 07 स्कूल में 28 गेस्ट टीचर
F. बेन प्रखंड के 06 स्कूल में 26 अतिथि शिक्षक
G. बिंद प्रखंड के 02 स्कूल में 08 गेस्ट टीचर
H. चंडी प्रखंड के 06 स्कूल में 27 अतिथि टीचर
I. गिरियक प्रखंड के 03 स्कूल में 13 गेस्ट टीचर
J. हिलसा प्रखंड के 06 स्कूल में 30 अतिथि शिक्षक
K. इस्लामपुर प्रखंड के 07 स्कूल में 31 गेस्ट टीचर
L. करायपरसुराय प्रखंड के 01 स्कूल में 06 अतिथि टीचर
M. कतरीसराय प्रखंड के 02 स्कूल में 06 गेस्ट टीचर
N. नगरनौसा प्रखंड के 08 स्कूल में 36 गेस्ट टीचर
O. नूरसराय प्रखंड के 07 स्कूल में 24 गेस्ट टीचर
P. रहुई प्रखंड के 08 स्कूल में 39 अतिथि टीचर
Q. सरमेरा प्रखंड के 03 स्कूल में 15 गेस्ट टीचर
R. सिलाव प्रखंड के 07 स्कूल में 26 गेस्ट टीचर
S. थरथरी प्रखंड के 03 स्कूल में 14 अतिथि शिक्षकों की बहाली की जाएगी