बिहार में प्लस टू हाई स्कूल में अतिथि शिक्षक के पद पर आवेदन मंगवाए जा रहे हैं। इसके लिए अलग-अलग जिलों में रिक्त पदों के आधार पर आवेदन करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 4 जून 2018 है। आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय या संबंधित पते पर स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक या हाथो-हाथ जमा करना है। नियुक्तियां अस्थाई हैं और इसके तहत वेतन 25 हजार रुपए तक मिलेगी। नियुक्तियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण मिलेगा।
नवादा जिले में कुल 292 पद के लिए वैकेंसी आई है
विषय रिक्त पद
अंग्रेजी 46
गणित 59
भौतिकी 58
रसायन शास्त्र 57
प्राणी शास्त्र 28
वनस्पति शास्त्र 32
यहां जमा करें आवेदनः
प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, नवादा
अधिक जानकारी यहां
नवादा जिले में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित अधिक जानकारी वेबसाइट https://nawada.bih.nic.in/ पर ले सकते हैं।
वहीं,शेखपुरा में कुल 92 पदों के आवेदन मंगाए गए हैं
शेखपुरा, कुल पदः 92
विषय रिक्त पद
अंग्रेजी 17
गणित 16
भौतिकी 16
रसायन शास्त्र 14
प्राणी शास्त्र 14
वनस्पति शास्त्र 15
यहां भेजें आवेदनः
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, शेखपुरा
अधिक जानकारी यहां
शेखपुरा जिले में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित अधिक जानकारी वेबसाइट https://sheikhpura.nic.in/ पर ले सकते हैं।
नालंदा जिले में गेस्ट टीचरों के लिए 466 सीटों की वैकेंसी आई है
नालंदा जिला, कुल पद 466
फिजिक्स 98
केमिस्ट्री 90
गणित 97
जूलॉजी 44
बॉटनी 48
अंग्रेजी 89
यहां भेजें आवेदनः
सोगरा हाईस्कूल, बिहारशरीफ
अधिक जानकारी यहां
नालंदा जिले में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित अधिक जानकारी वेबसाइट https://nalanda.nic.in/ पर ले सकते हैं।
जबकि. लखीसराय जिला में 198 गेस्ट टीचरों की भर्ती होनी है
लखीयराय, कुल पदः 198
विषय रिक्त पद
अंग्रेजी 46
गणित 41
भौतिकी 47
रसायन शास्त्र 47
प्राणी शास्त्र 05
वनस्पति शास्त्र 12
यहां जमा करें आवेदन
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, लखीसराय
अधिक जानकारी यहां
लखीसराय जिले में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित अधिक जानकारी वेबसाइट https://lakhisarai.nic.in/ पर ले सकते हैं।
वहीं, अरवल जिला में 224 गेस्ट टीचरों की भर्ती होगी
अरवल, कुल पदः 224
विषय रिक्त पद
अंग्रेजी 39
गणित 38
भौतिकी 39
रसायन शास्त्र 38
प्राणी शास्त्र 35
वनस्पति शास्त्र 35
यहां भेजें आवेदन
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, अरवल
अधिक जानकारी यहां
अरवल जिले में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित अधिक जानकारी वेबसाइट https://arwal.nic.in/ पर ले सकते हैं।
कैमूर जिला में 48 गेस्ट टीचरों की भर्ती होगी
कैमूर, कुल पदः 48
विषय रिक्त पद
अंग्रेजी 15
गणित 09
भौतिकी 11
रसायन शास्त्र 09
प्राणी शास्त्र 01
वनस्पति शास्त्र 03
यहां भेजें आवेदनः
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, कैमूर
अधिक जानकारी यहां
कैमूर जिले में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित अधिक जानकारी वेबसाइट https://kaimur.nic.in/ पर ले सकते हैं।
पूर्वी चम्पारण जिला में 307 गेस्ट टीचरों की भर्ती होगी
पूर्वी चम्पारण, कुल पदः 307
विषय रिक्त पद
अंग्रेजी 59
गणित 68
भौतिकी 74
रसायन शास्त्र 68
प्राणी शास्त्र 09
वनस्पति शास्त्र 29
यहां भेजें आवेदनः
मंगल सेमिनरी उच्च विद्यालय, मोतिहारी
अधिक जानकारी यहां
पूर्वी चम्पारण जिले में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित अधिक जानकारी वेबसाइट https://eastchamparan.nic.in/ पर ले सकते हैं।
किशनगंज जिला में 152 गेस्ट टीचरों की भर्ती होगी
किशनगंज, कुल पदः 152
विषय रिक्त पद
अंग्रेजी 29
गणित 25
भौतिकी 24
रसायन शास्त्र 25
वनस्पति शास्त्र 25
जन्तु विज्ञान 24
यहां भेजें आवेदनः
प्लस2 बालिक उच्च विद्यालय डुमरिया, किशनगंज
अधिक जानकारी यहां
किशनगंज जिले में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित अधिक जानकारी वेबसाइट https://kishanganj.bih.nic.in/पर ले सकते हैं।
समस्तीपुर जिला में गेस्ट टीचरों के लिए 214 पदों की वैकेंसी निकली है
समस्तीपुर, कुल पदः 214
विषय रिक्त पद
अंग्रेजी 41
गणित 38
भौतिकी 41
रसायन शास्त्र 46
प्राणी शास्त्र 10
वनस्पति शास्त्र 38
यहां भेजें आवेदनः
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, शिक्षा भवन (प्रथम तल)
काशीपुर, समस्तीपुर, पिन, 848101
अधिक जानकारी यहां
समस्तीपुर जिले में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित अधिक जानकारी वेबसाइट http://samastipur.bih.nic.in/ पर ले सकते हैं।
मेधा सूची का प्रकाशन, चयनित सूची का प्रकाशन और विद्यालयों को अतिथि शिक्षक उपलब्ध कराने की सूचना आदि संबंधित वेबसाइट पर
सारण जिला में गेस्ट टीचरों के लिए कुल पदों 291 के लिए वैकेंसी निकली है
सारण, कुल पदः 291
विषय रिक्त पद
अंग्रेजी 40
गणित 63
भौतिकी 73
रसायन शास्त्र 68
प्राणी शास्त्र 14
वनस्पति शास्त्र 33
यहां भेजें आवेदनः
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय, आरमएएसए, सारण
अधिक जानकारी यहां
सारण जिले में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित अधिक जानकारी वेबसाइट https://saran.nic.in/पर ले सकते हैं।
वहीं दरभंगा जिला में गेस्ट टीचरों के लिए 307 पोस्ट निकले हैं
दरभंगा, कुल पदः 307
विषय रिक्त पद
अंग्रेजी 129
गणित 55
भौतिकी 63
रसायन शास्त्र 53
प्राणी शास्त्र 02
वनस्पति शास्त्र 05
यहां भेजें आवेदनः
आदर्श मध्य विद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा
अधिक जानकारी यहां
दरभंगा जिले में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित अधिक जानकारी वेबसाइट https://darbhanga.nic.in/ पर ले सकते हैं।
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में ग्रेजुएशन के साथ बी.एड होना चाहिए।
एसटीईटी के प्रश्न पत्र 2 में पास होना चाहिए।
बीटेक/एमटेक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रियाः
चयन शैक्षणिक योग्यता के अनुसार मेधा सूची के आधार पर होगा।
पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड की योग्यता के साथ एसटीईटी के प्रश्न पत्र 2 में पास करने वाले उम्मीदवार को मेधा सूची में प्रथम वरीयता मिलेगी।
प्लस 2 स्तरीय सेवा निवृत्त शिक्षक जिनकी आयु 65 वर्ष तक हो, उन्हें दूसरी वरीयता मिलेगी।
पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ बीएड की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार को तृतीय वरीयता मिलेगी।
उपरोक्त श्रेणी में उम्मीदवार नहीं मिलने पर गणित, भौतिक और रसायन शास्त्र के लिए बीटेक/एमटेक के साथ बी.एड की योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को मेधा सूची में शामिल किया जाएगा।
वेतनः चयनित अतिथि शिक्षक को 1000 रुपये प्रति कार्य दिवस की दर से अधिकतम 25,000 रुपये मिलेंगा।
आयु सीमाः
न्यूनतम 21 और अधिकतम 65 वर्ष।
उम्र की गणना 1 जनवरी 2018 से की जाएगी।
आवेदन प्रक्रियाः
सबसे पहले संबंधित जिले की वेबसाइट पर क्लिक करें।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर नोटिफिकेशन सेक्शन के तहत नोटिस फॉर गेस्ट टीचर लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करने पर भर्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा।
विज्ञापन को सावधानी से पढ़ते हुए उम्मीदवार अपनी योग्यता जांच लें।
विज्ञापन में ही आवेदन पत्र का फॉर्मेट दिया गया है।
उम्मीदवार दिए गए फॉर्मेट के अनुसार आवेदन पत्र तैयार कर उसे भरें।
आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज और रंगीन फोटो भी लगानी है।
सभी दस्तावेज उम्मीदवार द्वारा स्वहस्ताक्षरित होना चाहिए।
आवेदन पत्र भरने के बाद इसे डाक से हाथों-हाथ संबंधित पते पर भेज दें।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए मैट्रिक या समकक्ष योग्यता का प्रमाण पत्र लगाएं जिसपर जन्म तिथि अंकित हो।
शैक्षणिक योग्यता के जरूरी प्रमाण पत्र के साथ अंक पत्र भी जरूर लगाएं।
योग्यता समान होने पर ज्यादा अंक मेधा सूची में चयन के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।
हाल का खिचाया दो रंगीन फोटो और पता लिखा दो लिफाफा भी आवेदन पत्र के साथ भेजना है।
आवेदन पत्र के साथ भेजे जाने वाले दोनों लिफाफे पर 40-40 रुपये का डाक टिकट लगा होना चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथिः 4 जून 2018
मेधा सूची का प्रकाशनः 9 जून 2018
चयनित अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र सत्यापन एवं विकल्प प्रदान करनाः 10 से 13 जून 2018
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों की सेवा विद्यालयों को उपलब्ध करानाः 15 जून 2018