बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। शेखपुरा में अब रोजगार मेला यानि जॉब फेयर लगने वाला है । रोजगार मेला का आयोजन डीआरसीसी यानि जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में किया जायेगा।
रोजगार मेला में मिलेगी नौकरियां
शेखपुरा के डीएम के आदेश पर जिले में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। शेखपुरा में 29 अगस्त को रोजगार मेला लगेगा। जिला नियोजन पदाधिकारी के मुताबिक कैंप लगाकर बेरोजगारों को नौकरियां दी जाएगी। इस मेला में शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड पटना की कंपनी बेरोजगारों का नियोजन करेगी
इसे भी पढ़िए-बेरोजगारों के लिए गुड न्यूज़- बिहारशरीफ में लगेगा रोजगार मेला
नौकरी देने वाली कंपनी के बारे में जानिए
शेखपुरा में 29 अगस्त को आयोजित होने वाले रोजगार मेले शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी नाम की कंपनी नौकरी देगी। इस कंपनी का हेडक्वॉर्टर आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में है। जबकि बिहार में इस कंपनी के चार कॉरपोरेट ऑफिस हैं। पटना,भागलपुर.मुजफ्फरपुर और छपरा में कंपनी के ब्रांच ऑफिस हैं। कंपनी का प्रोडक्ट खेती के लिए है। जैसे जैविक उर्वरक, संयंत्र विकास प्रमोटर, सूक्ष्म पोषक तत्व, जैव उर्वरक और जैव कीटनाशकों की टीक और बागवानी पौधों की बिक्री करना है ।