बिहार सरकार 169 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति करेगी। इसके लिए 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन मंगवाए गए हैं। इन सभी डॉक्टरों की नियुक्ति राज्य स्वास्थ्य समिति करेगी। इनकी बहाली राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर होगी।
कितना मिलेगा वेतन
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति एमडी, एमएस और डीएनबी डिग्रीधारी डॉक्टर को एक लाख रुपए प्रतिमाह तनख्वाह देगी। जबकि डिप्लोमाधारी को 90 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। राज्य स्वास्थ्य समिति इसके लिए 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन लेगी. सभी डॉक्टरों की तैनाती सदर अस्पताल में होगी.
महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण
संविदा पर हो रही बहाली में आरक्षण के नियमों का पालन किया जा रहा है. महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. इसके अलावा दिव्यांगों को चार और स्वतंत्रता सेनानियों के नाती, नतिनी और पोते- पोतियों को दो प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. 55 साल तक के लोग आवेदन कर सकते हैं.
इन विभागों में बहाली
मेडिसिन – 46
ईएनटी- 38
नेत्र रोग- 26
चर्मरोग – 33
मनोरोग – 26
आपको बता दें कि राज्य के सदर अस्पतालों में सामान्य डॉक्टरों के साथ-साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों की काफी कमी है. एनआरएचएम में अभी कुल 656 पोस्ट स्वीकृत हैं। लेकिन 83 डॉक्टर ही काम कर रहे हैं यानि सूबे में 572 पद खाली हैं। जिसमें 169 के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।