शिक्षा की अच्छी गुणवता और सस्ती पढ़ाई की वजह से ज्यादातर अभिभावक चाहते हैं कि उनके बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में हो । इसके लिए वो सांसद और विधायक तक का चक्कर काटते हैं ताकि कोटे से एडमिशन हो सके। लेकिन इस साल एडमिशन के लिए केंद्रीय विद्यालय ने प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव किया है । जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है ।
पहली कक्षा में एडमिशन में छूट
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा एक में नामांकन की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किया है. कक्षा एक में नामांकन के लिए आयु सीमा पहले पांच साल निर्धारित थी. अब इसमें एक साल का विस्तार दिया गया है. अब कक्षा एक में छह साल की उम्र में दाखिला लिया जा सकेगा. 31 मार्च को उम्र की गणना की जायेगी.
रोस्टर का पालन करना होगा
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन में आरक्षण रोस्टर का भी पालन किया जाना है. साथ ही 25 प्रतिशत सीट आरटीइ के तहत आरक्षित रहेगा. केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म 2022-23 के लिए https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/index.html पर जाकर रजिस्ट्रेशन (kv admission form) कर सकते हैं.
कोरोना पीड़ित बच्चे को प्राथमिकता
कोरोना के कारण अगर किसी बच्चे के माता या पिता या दोनों की मौत की मौत हो गयी है, तो उसे नामांकन में प्राथमिकता दी जायेगी. विद्यालय में जो सीट निर्धारित है, उससे ऊपर पीड़ित बच्चे का नामांकन लिया जायेगा. केवीएस (kendriya vidyalaya) ने इस सत्र से विशेष बदलाव किया है.
एडमिशन शेड्यूल
कक्षा एक के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन -28 फरवरी से 21 मार्च तक
पहली से तीसरी चयन सूची – 25 मार्च से आठ अप्रैल के बीच
कक्षा दो के लिए रजिस्ट्रेशन – आठ से 16 अप्रैल तक
कक्षा दो से आगे की कक्षाओं के लिए सूची जारी- 21 से 28 अप्रैल
कक्षा नौ तक प्रवेश की अंतिम तिथि -30 जून
आवश्यक डॉक्युमेंट्स
बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी
बच्चे की पासपोर्ट साइट फोटो या स्कैन की गयी फोटो
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तहत आवेदन कर रहे हैं, तो सरकारी प्रमाण पत्र
पैरेंट्स या गार्जियन की ट्रांसफर डिटेल्स, जो एप्लीकेशन क्रेडेंशियल में इस्तेमाल हुई है.