बिहार में इन दिनों कड़ाके ठंड पड़ रही है.. ठंड की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। हालत ये है कि लोग घरों में कैद हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग और बच्चों को हो रही है। ऐसे में नालंदा जिला में स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है ।
नालंदा के डीएम शशांक शुभकंर ने जिले में 8वीं क्लास तक के स्कूल की छुट्टियां बढ़ा दी है । नालंदा के डीएम ने अपने आदेश में कहा कि अभी जिले में ठंड का मौसम है.. सुबह और शाम को तापमान में काफी कमी देखी जा रही है। इसलिए सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया जाता है।
इसे भी पढ़िए-तेजस्वी यादव के रिश्तेदार की गुंडागर्दी.. अफसर की बेरहमी से पिटाई.. हालत गंभीर दिल्ली रेफर
डीएम शशांक शुभकंर ने अपने आदेश में कहा है कि जिले के सभी निजी, सरकारी स्कूल जिसमें प्री स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं.. ऐसे सभी स्कूलों में 8वीं क्लास तक शैक्षणिक गतिविधियां 20 जनवरी तक बंद रहेगी.. यानि 21 जनवरी को रविवार है.. ऐसे में अब स्कूल 22 जनवरी को खुलेंगे.. यानि जिस दिन अयोध्या में प्रभु श्री राम की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी । उस दिन ठंड के बाद स्कूलों में पढ़ाई का श्रीगणेश होगा।
आपको बता दें कि 9 जनवरी से ही बिहार के अधिकतर जिलों में ठंड की वजह से 8वीं तक के स्कूल में छुट्टियां कर दी गई है। क्योंकि प्रचंड ठंड की वजह से सुबह स्कूल जाने में ना सिर्फ बच्चों को परेशानी हो रही थी.. बल्कि कई टीचर जो बाइक से स्कूल जाते थे वे भी बीमार हो रहे थे। सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें भी सामने आई थी। जिसके बाद बिहार के स्कूलों में ठंड की वजह से छुट्टी कर दी गई है ।