कौन है नालंदा की ‘सोनी’.. जिसने सिपाही भर्ती परीक्षा में की दलाली.. पकड़े गए अभ्यर्थियों का बड़ा खुलासा

0

बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है । बिहार में सिपाही भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट के दौरान कई अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी हुई है । जिसके बाद सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जिसमें नालंदा की रहने वाली सोनी का नाम सामने आया है ।

पकड़े गए अभ्यर्थी का दावा
सिपाही भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान जिस अभ्यर्थी की गिरफ्तारी हुई है । उसने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है । पकड़े गए अभ्यर्थी रूपेश कुमार का दावा है कि उसने सिपाही परीक्षा में पास होने के लिए नालंदा की रहने वाली सोनी कुमारी को पांच लाख रुपये दिये थे.

सोनी ने किया था दावा
रूपेश कुमार ने ये भी बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराने के नाम पर महिला दलाल सोनी कुमारी से 5 लाख रुपए में डील हुई थी। जिसमें सोनी कुमारी ने दावा किया था कि वो रिटेन और फिजिकल दोनों एग्जाम में पास करा देगी ।

इसे भी पढ़िए-बिहार समेत कई राज्यों के बदले गए राज्यपाल.. जानिए कौन बने बिहार के नए गवर्नर

स्कॉलर के जरिए रिटेन पास
रूपेश कुमार ने इंट्रोगेशन के दौरान बताया कि पुलिस को बताया कि सोनी कुमारी ने लिखित परीक्षा में पास कराने के लिए स्कॉलर बैठायी थी । जिसके जरिए वो रिटेन एग्जाम में तो पास हो गया । लेकिन जब पुलिस ने रूपेश को गिरफ्तार किया और एक पाराग्राफ लिखने को दिया तो उसकी राइटिंग अलग ही वो कुछ भी नहीं लिख पाया।

इसे भी पढ़िए-वाह रे बिहार.. पुरुष टीचर हुआ गर्भवती, शिक्षा विभाग ने दिया मेटरनिटी लीव.. जानकर चौंक जाएंगे आप

रुपेश कैसे हुआ गिरफ्तार
दरअसल, रूपेश कुमार के बदले रिटेन एग्जाम में स्कॉलर बैठा था। जिसकी वजह से रूपेश लिखित परीक्षा में पास हो गया । लेकिन अब बारी फिजिकल टेस्ट की थी । फिजिकल टेस्ट देने वो पटना हाईस्कूल पहुंचा । जहां उसके पेपर का वेरिफिकेशन हुआ साथ ही बायोमैट्रिक की गई तो वो जांच में पकड़ा गया ।

जब चौंक गई पुलिस
दरअसल, जब रूपेश के डॉक्यूमेंट की चेकिंग हो रही थी । तो उस वक्त पुलिस को शक हो गया जब रूपेश का फोटो, अंगूठे का निशान और दूसरे कागजात मैच नहीं हो रहे थे । जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और पुलिस की टीम ने रूपेश से पाराग्राफ राइटिंग लिखने को कहा तो पहले तो वो टालमटोल करता रहा। जब पुलिस ने कड़ाई की तो उसने लिखने की कोशिश की और फिर लिख भी नहीं पाया।

सोनी कुमारी के खिलाफ FIR
जिसके बाद पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा के आरोप में रूपेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया । साथ ही रूपेश कुमार के बयान पर पुलिस ने नालंदा की रहने वाली महिला दलाल सोनी कुमारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । सोनी कुमारी पर आरोप है कि उसने सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराने के नाम पर रुपेश से 5 लाख रुपए लिया था ।

अब तक कितने गिरफ्तार
यहां पर आपको बता दें कि केन्द्रीय चयन पर्षद यानि CSBC की सिपाही भर्ती के लिखित परीक्षा में पास हुए 9600 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए पटना बुलाया गया था । जिसमें से सिर्फ 7600 अभ्यर्थी हीं शामिल हुए । यानि 2000 अभ्यर्थी तो एग्जाम देने ही नहीं आए और जो फिजिकल टेस्ट देने आए.. उसमें से 4 ऐसे अभ्यर्थी गिरफ्तार हुए। जिनके बदले किसी और ने लिखित परीक्षा दी थी । उसमें से एक अभ्यर्थी रुपेश ने नालंदा की सोनी कुमारी का नाम लिया है ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In जॉब एंड एजुकेशन

Leave a Reply

Check Also

बिहार समेत कई राज्यों के बदले गए राज्यपाल.. जानिए कौन बने बिहार के नए गवर्नर

केंद्र सरकार ने 5 राज्यों में नए राज्यपाल की नियुक्ति की है । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने…