SSC MTS-2020 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है । स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC)ने एमटीएस परीक्षा 2020 के पेपर 1 का परिणाम घोषित कर दिया है. जिसमें कुल 44680 अभ्यर्थी सफल हुए। बिहार के लिए कट ऑफ सबसे ज्यादा गया है ।
कैसे चेक करें रिजल्ट
SSC MTS-2020 के पेपर वन की परीक्षा में जिन उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं । परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर और नाम के अनुसार लिस्ट उपलब्ध कराई गई है.
बिहार का कट ऑफ सबसे ज्यादा
MTS-2020 परीक्षा के पेपर-1 में सबसे ज्यादा कट ऑफ बिहार का गया है । बिहार में सामान्य श्रेणी का कट ऑफ 93.06 गया है जबकि बिहार के OBC का कट ऑफ 91.44 है ।
कितने छात्र सफल
इस परीक्षा में कुल 44,680 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। यानि 44680 अभ्यर्थी ही अब पेपर-2 में भाग ले सकेंगे। इनमें OBC के 11600 और सामान्य वर्ग के 18480 अभ्यर्थी हैं। इसके साथ ही EWS के 3070 अभ्यर्थी सफल हुए। सफल अभ्यर्थियों के मार्क्स 14 मार्च 2022 से 13 अप्रैल 2022 तक उपलब्ध हो जाएंगे।
इसे भी पढ़िए-बिहार के हाईस्कूलों में 6421 हेडमास्टर की होगी नियुक्ति.. जानिए पूरा डिटेल्स
कब हुई थी परीक्षा
SSC एमटीएस की परीक्षा 5 अक्टूबर 2021 से 2 नवंबर 2021 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में ली गई थी। यह एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा थी जो विभिन्न शिफ्टों में आयोजित की गई थी। SSC ने बताया कि पेपर-1 परीक्षा का रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले के आधार पर जारी किया गया। इस फॉर्मूले के बारे में वेबसाइट पर 2019 में जारी नोटिस में बताया गया था।
इसे भी पढ़िए-बिहार में बीएड (BEd) के लिए किस कॉलेज में कितनी सीटें.. जानिए
12 नवंबर 2021 को जारी हुई थी ‘आंसर की’
बता दें कि एमटीएस पेपर 1 परीक्षा का आयोजन 5 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक किया गया था. पेपर 1 परीक्षा की ‘आंसर की’ 12 नवंबर 2021 को जारी हुई थी. वहीं, रिजल्ट डेट के संबंध में आयोग ने 4 फरवरी 2022 को अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर सूचना जारी की थी. जिसमें कहा गया था कि 28 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे. लेकिन इस तिथि पर नतीजे घोषित नहीं किए गए. हालांकि आज रिजल्ट जारी हो जाने के बाद परीक्षा में शामिल लाखों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है.
इसे भी पढ़िए-बिहार शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा, 25 टीचर पकड़ाए,अब वेतन की होगी वसूली, जानिए कौन-कौन
कितनी है सीटें
इस भर्ती के तहत भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) की कुल 3972 रिक्तियां भरी जानी हैं. इसके लिए पहले फेज में पेपर 1 की परीक्षा ली गई थी. पेपर 1 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को अब पेपर 2 की परीक्षा में भाग लेना होगा.