मैट्रिक एग्जाम के चौथे दिन 61 परीक्षार्थी एक्सपेल्ड, कहां कितने छात्र नकल करते धराए

0

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार को 61 परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया। जिसमें सबसे ज्यादा गया में 12 परीक्षार्थी निष्‍कासित किए गए, जबकि दूसरे सथान पर नालंदा रहा। नालंदा में 11 परीक्षार्थियों को निष्‍कासित किया गया था।

कहां कितने निष्कासित
गया – 12
नालंदा- 11
भोजपुर-7
मधेपुरा – 7
मुंगेर – 6
गोपालगंज – 4
पटना – 3
बक्सर – 2
औरंगाबाद – 2
सिवान – 2
मधुबनी – 1
रोहतास – 1
अरवल – 1
पूर्वी चंपारण – 1
शेखपुरा – 1

तीसरे दिन हुआ था 71 का निष्‍कासन
गौरतलब है कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को राज्यभर में नकल के आरोप में 73 परीक्षार्थी केंद्र से निष्कासित किए गए थे। इनमें सबसे अधिक भोजपुर से 17 निष्‍कासित किए गए थे। बुधवार को दोनों पालियों में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई थी। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा एवं बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया था। दोनों कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए किए गए इंतजाम से संतुष्ट दिखे थे। शिक्षा मंत्री ने पटना स्थित मिलर हाई स्कूल केंद्र का निरीक्षण किया था।

शुक्रवार को होगी मातृभाषा की परीक्षा
शुक्रवार को मातृभाषा की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए सभी तैयारी बोर्ड ने पूरी कर ली है। मातृभाषा की परीक्षा के तहत परीक्षार्थी हिंदी, उर्दू, बांग्ला एवं मैथिली के पेपर होंगे।

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …