नालंदा जिला में गेस्ट टीचर में बहाली के लिए 21500 आवेदकों ने फॉर्म भरा है। सोमवार को आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख थी। अंतिम दिन 2755 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया। आपको बता दें कि नालंदा जिला के 110 प्लस टू हाई स्कूल में छह विषयों में 466 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। यानि करीब 1 गेस्ट टीचर के पद के लिए 5 लोगों ने आवेदन दिया है। नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी रामसागर सिंह के मुताबिक 9 जून तक मेधा सूची तैयार कर ली जाएगी और 15 जून तक गेस्ट टीचरों को स्कूल में तैनात कर दिया जाएगा।
शिक्षकों की बहाली से उर्दू स्कूल वंचित
इस्लामपुर हाई स्कूल, चकदीन हाई स्कूल, माफी हाई स्कूल, सोगरा प्लस टू और नेशनल हाई स्कूल सहित पांच उर्दू विद्यालयों में इस प्रक्रिया से एक भी अतिथि शिक्षक की बहाली नहीं हो रही है।
किस विषय में कितनी नियुक्तियां
फिजिक्स 98
केमिस्ट्री 90
गणित 97
जूलॉजी 44
बॉटनी 48
अंग्रेजी 89
किस विषय के कितने आवेदन
भौतिकी में 6912
रसायन शास्त्र में 6491
गणित में 7008
बॉटनी में 259
जूलॉजी में 425
अंग्रेजी में कुल 397
कुल मिलाकर 21,492 आवेदन जमा लिए गए। सबसे अधिक भौतिकी और सबसे कम बॉटनी विषय में अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किए हैं।