UPSC के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर.. UPSC ने जारी किया ‘रिवाइज्ड टाई-प्रिंसिपल’

0
UPSC Revised Tie Formula 2020: संघ लोक सेवा आयोग ने विभिन्न प्रतियोगी और भर्ती परीक्षाओं में दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के बराबर कुल अंक प्राप्त करने की स्थिति में रैंक निर्धारित करने के लिए नये नियम की जारी किये।
क्या है ‘रिवाइज्ड टाई-प्रिंसिपल’
यूपीएससी ने ‘रिवाइज्ड टाई-प्रिंसिपल’जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक संशोधित नियम 28 सितंबर 2019 के बाद जारी किये गये परीक्षा एवं भर्ती अधिसूचनाओं और आयोजित की गयी सभी परीक्षाओं पर लागू होंगे।
किन किन परीक्षाओं पर होगा लागू
ये नियम संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा और वन सेवा परीक्षा, चिकित्सा सेवा परीक्षा, एनडीए और सीडीएस परीक्षा, सीएपीएफ (एसी) परीक्षा, इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, सांख्यिकी सेवा परीक्षा, आर्थिक सेवा परीक्षा, विभागीय परीक्षाएं और सीधी भर्ती के लिए आयोजित साक्षात्कार पर लागू होंगे.
कैसे लागू होगा रिवाइज्ड टाई-प्रिंसिपल
संघ लोकसेवा आयोग द्वारा जारी रिवाइज्ड टाई-प्रिंसिपल के मुताबिक, सिविल सेवा और वन सेवा परीक्षा में बराबर कुल प्राप्तांक की स्थिति में रैंक निर्धारण के लिए पहले अनिवार्य (सामान्य) प्रश्न-पत्रों के साथ-साथ प्रारंभिक परीक्षा के प्राप्तांक के जोड़ और फिर आयु के आधार पर रैंक का निर्धारण किया जाएगा।आयोग ने इसी प्रकार अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं, सीधी और विभागीय भर्ती के लिए रिवाइज्ड टाई-प्रिंसिपल जारी किये हैं।
टाई ब्रेकिंग नियम से जुड़े सवाल जवाब
प्रश्न. क्या इससे टाई के मुकाबले में गणना करना आसान होगा
उत्तर. हां, उम्मीदवारों की उम्री के मुताबिक गणना करने से टाई की समस्या का समाधान करना आसान हो जाएगा
प्रश्न.UPSC द्वारा आयोजित CDS/NDA/CAPF एग्जाम में कैसे टाई प्रिसिंपल का इस्तेमाल होगा
उत्तर. UPSC द्वारा आयोजित CDS/NDA/CAPF एग्जाम में उम्मीदवारों के वरीयता यानि उम्र के अनुसार गणना की जाएगी
प्रश्न.क्या UPSC का ‘रिवाइज्ड टाई-प्रिंसिपल’सिविल सेवा परीक्षा IAS एग्जाम में लागू होगा
उत्तर. हां, ये नियम यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा यानि IAS परीक्षा में लागू होगी
Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहारशरीफ में दारोगा के बेटे की मिली डेडबॉडी… जानिए पूरा मामला

बिहार शरीफ में दारोगा के बेटे की डेडबॉडी मिलने पर घर में कोहराम मच गया। 20 साल के रूपेश की…