बिहार के लिए बुधवार हादसों का दिन रहा। अलग-अलग हादसों में सूबे में 24 घंटे में 45 लोगों की मौत हो गई। हादसे की शुरुआत की सबसे पहली खबर पटना से आई. जहां तेज रफ्तार कार चालक ने तीन बच्चों को कुचल डाला तो गुस्साए लोगों ने पीट-पीटकर कार ड्राइवर को मार डाला. इसके बाद नालंदा,नवादा, गोपालगंज, समस्तीपुर से सड़क दुर्घटनाओं की खबरें आने लगीं। इस तरह, दुर्घटनाओं में 20 लोगों की मौत हो गई।इसके बाद वज्रपात ने कहर बरपाया. वज्रपात से भी पूरे प्रदेश में 25 लोगों की मौत हो गई। इस तरह एक्सीडेंट, करंट और वज्रपात से 45 लोगों की मौत हो गई।
सड़क हादसे में कहां कितने मरे
पटना: बेकाबू कार ने तीन बच्चों को कुचला, आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर को पीटकर मार डाला। हादसा ओल्ड बाइपास स्थित कुम्हरार इलाके में हुई।
नालंदा: तेज रफ्तार से जा रही पिकअप वैन पलटी, तीन की मौत। हादसा चंडी थाना के माधोपुर के पास हुई
पटना: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पुलिस जवान को कुचला, मौत। घटना सचिवालय थाना इलाके में हुई।
औरंगाबाद: बस से कुचलकर महिला की मौत। रफीगंज थाना के तिवारी बिगहा मोहल्ले के पास बस से कुचलकर 30 वर्षीय मीना देवी की मौत हो गई।
गोपालगंज: मीरगंज में स्कॉर्पियो की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, दोनों मृतक समस्तीपुर के थे।
समस्तीपुर: ट्रक और कार में भीषण टक्कर, चार लोगों की मौत। सभी देवघर से लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया।
कटिहार: सड़क हादसे में आरपीएफ जवान की मौत। घटना कटिहार-पूर्णिया मार्ग पर रौतारा चौक पर हुई। जवान रौतारा गांव का ही रहनेवाला था।
मधुबनी: ट्रक-ऑटो रिक्शा में टक्कर, आठ घायल। घटना झंझारपुर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में हुई।
नवादा में बस में दौड़ी करंट, चार की मौत
नवादा जिले में एक बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। जिससे चार यात्रियों की मौत हो गई और चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस कौआकोल के मड़पो से जमुई के झूमर जा रही थी। इसमें सवार सभी यात्री पूजा के लिए जा रहे थे। तभी यह घटना हो गई।
व्रजपात ने भी ले ली 25 लोगों की जान
बेगूसराय: एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत। आम चुनने के दौरान हुई घटना।
पूर्णिया: तीन लोगों की मौत। बच्ची समेत दो महिलाएं शामिल।
सहरसा: जिले के अलग-अलग सथानों में तीन की मौत।
नवादा: अधेड़ की मौत।
शिवहर: पिपराही थाने के पकड़ी गांव में ठनका गिरने से अखिलेश राय (23) की मौत हो गई। वह खेत में हल जोत रहा था।
भागलपुर: व्रजपात से पांच लोगों की मौत। इनमें से चार नवगछिया में तथा एक की मौत पीरपैंती में हुई।
मधुबनी: खेत में काम करने के दौरान व्रजपात से महिला की मौत।
कटिहार: वज्रपात से एक महिला की मौत और तीन लोग झुलसे। कदवा प्रखंड के रीगा नदी के पास हादसा।
पूर्वी चंपारण: मधुबन थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी सैमुदिन अंसारी की पत्नी इसरत जहां (37) की मौत।
दरभंगा: वज्रपात से किशोरी समेत दो की मौत हो गई।
जमुई: जमुई में दो लोगों की मौत वज्रपात से हुई।
खगडि़या: पूर्व बिहार के खगडि़या में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है।