छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। अलग अलग हादसों में करीब दर्जन भर लोगों की मौत हो गयी है।
समस्तीपुर में मंदिर की दीवार गिरी
समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र स्थित बड़गांव में काली मंदिर में हादसा हुआ है. जहां तालाब किनारे बने काली मंदिर की दीवार गिरने से अबतक तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल हो गए है. मरने वालों में दो महिला और एक पुरूष है। मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया है।
औरंगाबाद में भगदड़ में 2 की मौत
वहीं, औरंगाबाद के देव में भगदड़ के कारण दो बच्चे की मौत हो गयी है। जबकि दर्जन भर लोग घायल हैं।
मृतक बच्चों में एक प्रिंस कुमार (4 साल) आरा का निवासी था। दूसरी मृतक बच्ची रिंकू कुमारी (7 साल) पटना जिले के बिहटा की रहनेवाली थी।
नालन्दा समेत कई जिलों में डूबने से मौत
छठ के दौरान डूबने से कई लोगों की मौत भी हो गई। लखीसराय के अमहरा पंचायत के मनकठ्ठा छठ घाट पर हरूहर नदी मे दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र में चाचा रामदास और भतीजा विवेक कुमार डूब गए। वे गंगा घाट पर स्नान करने गए थे। साथ ही वैशाली में तीन की डूबने से मौत की खबर है । नालन्दा में एक बच्चे की मौत हो गई