दिल्ली से पटना लाते वक्त पुलिसिया पूछताछ में विधायक अनंत सिंह ने क्या क्या बताया.. जानिए

0

बाहुबली विधायक अनंत सिंह अभी न्यायिक हिरासत में हैं । वे बेउर जेल में बंद हैं. रविवार को पुलिस को रिमांड नहीं मिली. लेकिन जब अनंत सिंह दिल्ली से पटना लाए जा रहे थे तो उस वक्त पुलिस ने उनसे जानकारी हासिल की। पुलिस ने पूछताछ करने की कोशिश की तो उन्होंने बुखार का बहाना बना दिया।

गया के रास्ते दिल्ली आए थे
बिहार पुलिस ने रास्ते मे जब अनंत सिंह से पूछा कि पटना से दिल्ली किसकी गाड़ी से आए और कौन कौन साथ में आया. अनंत सिंह इसका जवाब देने में बचते रहे. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि यूएपीए एक्ट लगने के बाद गिरफ्तारी तय थी, इसलिए सब कुछ समझ लेना चाहते थे। यही सोचकर दिल्ली आ गए। वे 17 अगस्त को ही सरकारी आवास से दिल्ली निकल गए थे। हालांकि उन्होंने यह नहीं कहा कि किसकी गाड़ी से गया होते हुए दिल्ली आए ।

लाइन होटल में बनाया वीडियो
अनंत सिंह ने पूछताछ में इतना जरूर बताया कि लाइन होटल में खाना खाया और वही वीडियो बनाया और फिर जारी कर दिया। इसका मकसद था अपनी बात को लोगों तक पहुंचाने का। उन्होंने पुलिस से कहा कि उन्होंने जो कहा वही किया । कोर्ट पर भरोसा है इसलिए न्यायालय में सरेंडर किया। पुलिस गिरफ्तार करती तो फंसा देती।

दिल्ली नोएडा में कहां कहां रहे
बाहुबली विधायक से जब पुलिस ने पूछा कि दिल्ली और नोएडा में कहां-कहां रहे. इस पर वे बचते रहे । और बाद में कहा कि मन दब है बाद में पूछिहो. यानि अभी बुखार है बात में पूछिएगा।

पुलिस मांगेगी रिमांड
अनंत सिंह से पूछताछ के लिए पुलिस एक बार फिर से रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन देगी। रिमांड मिलने पर एक बार फिर से अनंत सिंह से पूछताछ होगी

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …