B.Ed पास युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है। बीएड पास युवा अब छोटे क्लास के बच्चों यानि पहली से पांचवी तक के छात्रों को भी पढ़ा सकेंगे। इस बारे में NCTE (National Council For Teacher Education) यानि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने आदेश जारी कर दिया है। हालांकि, इसके लिए एक कंडिशन जोड़ा गया है। जिसके मुताबिक नौकरी पाने के दो साल के भीतर प्रतिभागियों को छह माह का एक ब्रिज कोर्स करना होगा।
पूरा डिटेल पढ़ने के लिए इसे क्लिक करें- Gazette_notification For B.ed by NCTE
नए आदेश में क्या है जानिए
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की ओर से प्रकाशित राजपत्र में कहा गया है कि प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती में 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक और बीएड की डिग्री को भी अर्हता मानी जाएगी। हालांकि, शिक्षक बनने के बाद ऐसे प्रतिभागियों को दो वर्ष के भीतर एनसीटीई से मान्यता प्राप्त किसी संस्था से प्राइमरी शिक्षक के लिए छह माह का डिप्लोमा लेना होगा। आपको बता दें कि इससे पहले भी राज्यों की मांग पर विशेष स्थिति में बीएड पास अभ्यर्थियों को प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक नियुक्त किया गया है। हालांकि इसके लिए राज्यों को केंद्र से विशेष अनुमति लेनी पड़ती थी। अब सामान्य तौर पर ये भर्ती की जा सकेगी।
नौ लाख प्राइमरी शिक्षकों के पद खाली
लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बताया था कि देश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 9 लाख 7 हजार 585 शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। इनमें आधी हिस्सेदारी सिर्फ चार राज्यों बिहार, यूपी, मध्यप्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल की है।
कहां कितने प्राइमरी शिक्षक के पद खाली
राज्य खाली पद
बिहार 203650
यूपी 174666
प. बंगाल 85835
झारखंड 73793
उत्तराखंड 7676
दिल्ली 14132