नालंदा जिला में पैक्स चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है। चंडी प्रखंड की 15 पंचायतों में पैक्सों के लिए छह चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए मतदाता सूची के प्रकाशन,नामांकन सहित चुनाव की अलग-अलग तिथियों की घोषणा की गयी है। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के संयुक्त सचिव ने पैक्स निर्वाचन 2019 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया है।
3 अगस्त को प्रकाशित होगी वोटरों की अंतिम लिस्ट
निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रारुप मतदाता सूची को प्रकाशित कराया है। 22 जुलाई को ही आम नोटिस का प्रकाशन जिसमें मतदाता सूची के संबंध में दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि और प्राप्त दावे और आपत्तियों के निष्पादन की तिथि अंकित हो। दावे व आपत्तियां दाखिल करने की अवधि एक अगस्त तक निर्धारित है। दावे और आपत्तियों के निष्पादन के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 3 अगस्त को किया जाना है।
छह चरणों में होंगे चुनाव
पैक्स चुनाव 14 से 26 सितम्बर तक छह चरणों में होंगे।
पहले चरण में नामांकन 22 से 25 अगस्त और मतदान 14 सितम्बर को होगा।
दूसरे चरण में 26-28 अगस्त तक नामांकन और 18 सितम्बर को मतदान होगा।
तीसरे चरण में 29-31 अगस्त तक नामांकन और 20 सितम्बर को मतदान होगा
चौथे चरण में 1-3 सितम्बर तक नामांकन और 22 सितम्बर को मतदान होगा।
पांचवें चरण में 4-6 सितम्बर तक नामांकन और 24 सितम्बर को मतदान होगा।
छठे चरण में 12-14 सितम्बर को नामांकन और 26 सितम्बर को मतदान कराए जाएंगे।