बिहार में 500 के नकली नोट की भरमार.. DGP ने बताया कैसे करें पहचान

0

अगर आप बैंक से पैसे निकाल रहे हैं या मार्केट में आपको कोई 500 का नोट दे रहा है तो पहले उसकी पहचान कर लें। क्योंकि इन दिनों बिहार के बाजारों 500 के जाली नोटों की भरमार आई हुई है । ये बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि बिहार पुलिस खुद इस बात को मान रही है । बिहार के पुलिस महानिदेशक ने खुद इस बारे में लोगों को सतर्क किया है और जाली नोट के प्रति सचेत रहने को कहा है ।

DGP ने लिखी चिट्ठी
बिहार प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने चिट्ठी लिखी है । ये चिट्ठी सभी रेंज के आईजी, डीआईजी और सभी जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी को लिखा गया है । जिसमें 500 के नोटों की विशेष जांच के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही दुकानदारों और आम जनता को 500 के नोट के लेनदेन से पहले गंभीरता से जांच करने की अपील की है ।

कैसे करें जांच
बिहार पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि प्रदेश में जो नकली नोट प्रचलन में है । वो देखने में असली की तरह ही सेम टू सेम है । लेकिन असली और नकली में एक अंतर है। जिसके बारे में बिहार पुलिस ने लोगों को बताया है । बिहार पुलिस के मुताबिक पांच सौ रुपये के जाली नोट के पीछे, रिज़र्व बैंक के उल्लेख में “E” की जगह “A” लिखा हुआ है. जबकि असली नोट में यह “E” होता है.

रिजर्व बैंक की लिखावट देखें
बिहार पुलिस ने जो 500 का नोट जारी किया है. उसमें Reserve bank of india को गलत तरीके से लिखा गया है. जाली नोट में Resarve bank of india लिखा गया है.असली में Reserve और नकली में S के बाद E के जगह पर A लिख दिया गया है. दरअसल,लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन अब छोटी-छोटी गलती को देख असली नकली का पहचान कर सकते हैं.

रिजर्व बैंक ने क्या बताया
भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, असली 500 रुपये के नोट की आधिकारिक साइज 66 मिमी x 150 मिमी होता है. नोट पर देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक ५00 लिखा होना चाहिए. नोट में महात्मा गांधी का चित्र केंद्र में होना चाहिए. माइक्रो लेटर्स ‘भारत’ और ‘इंडिया’ होंगे. ‘भारत’ और ‘RBI’ शिलालेखों के साथ कलर शिफ्ट विंडो वाली सिक्योरिटी थ्रेट में 500 के नोट को झुकाने पर धागे का रंग हरे से नीला हो जाता है. गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज के साथ गवर्नर के हस्ताक्षर और महात्मा गांधी के चित्र के दाईं ओर RBI का प्रतीक है.

इतना ही नहीं नोट पर महात्मा गांधी का पिक्चर और इलेक्ट्रोटाइप (500) वॉटरमार्क है. नोट के दाहिनी ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक है. 500 के नोट के बाईं ओर नोट की छपाई का वर्ष है. नोट पर स्वच्छ भारत लोगो स्लोगन है.नोट के ऊपर बाईं ओर और नीचे दाईं ओर बढ़ते हुए फॉन्ट में अंकों वाला नंबर पैनल है. नीचे दाईं ओर रंग बदलने वाली स्याही (हरे से नीले) में रुपये के चिह्न (₹500) के साथ मूल्यवर्ग का अंक है.

लोगों से अपील
बिहार पुलिस ने लोगों से नकली नोटों को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है . बिहार पुलिस के मुताबिक 500 रुपये का नोट लेने से पहले उसे अच्छी तरह से जांच लें. असली और नकली नोट में बताए गए अंतर को जांचने के बाद ही 500 रुपये का नोट लें । साथ ही ये भी अपील किया गया है कि इस बारे में दूसरे को भी बताएं

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In काम की बात

Leave a Reply

Check Also

बिहार में संविदा और नियोजित कर्मचारियों के लिए खुशखबरी.. जानिए कितनी बढ़ने वाली है सैलरी

बिहार में संविदा के तहत नियोजित कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है । नीतीश सरकार संविदा पर नियु…