राजधानी पटना के सबसे मशहूर और बड़े बाजारों में से एक हथुआ मार्केट में भीषण आग लगी है। आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचती तब तक कई दुकानें जलकर राख हो गई है। आग की वजह से करोड़ों रुपए के सामान जलकर राख हो गए
क्या है मामला
दरअसल, आज सुबह फायर ब्रिगेड को हथुआ मार्केट में आग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग पर काबू करने में फायर ब्रिगेड की टीम ने 6 घंटे से ज्यादा लग गए
Bihar | A fire broke out in the Hathwa market located under the Pirbahore police station area, Patna. Fire tenders are present at the spot. More details awaited pic.twitter.com/uwhUiJYyZa
— ANI (@ANI) June 30, 2022
आकाशीय बिजली से लगी आग
राजधानी पटना में सुबह से ही बारिश हो रही है । स्थानीय लोगों का कहना है कि मौसम खराब होने की वजह से बिजली कड़क रही थी। हथुआ मार्केट में ठनका गिरने से एक मोटरसाइकिल में आग लग गई। उसके पास मौजूद दुकान ने आग पकड़ ली। इसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कई दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। हालांकि अब तक इसकी प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई । जबकि कई लोगों का मानना है कि शॉर्ट सर्किट को आग की वजह आग लगी है ।
इसे भी पढ़िए-बिहार में तेजस्वी यादव ने ओवैसी के साथ कर दिया खेला.. अब क्या करेंगे ओवैसी ?
छह घंटे बाद काबू पाया गया
गुरुवार की सुबह पटना के हथुआ मार्केट में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कई दुकानें जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। आग इतनी भयावह थी कि उसपर काबू पाने के लिए अग्निशमन दल के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब छह घंटे तक दमकल की 20 गाड़ियां लगातार मेहनत करती रही तब जाकर आग पर काबू पाया गया।
पटना में मौसम का मिजाज बदला
बता दें कि राजधानी पटना में सुबह से ही बारिश हो रही है । ऐसे में अगलगी की घटना से हर कोई हैरान है । एक तरफ जहां बारिश हो रही है,तो वहीं दूसरी ओर अग्नि प्रचंड रूप दिखा रहा था। आग की लपटें इतनी तेज थी कि स्थानीय लोग की हिम्मत भी नहीं हो रही थी कि वो आग बुझाने में मदद कर सके