
पूरे देश के साथ जिलेवासी भी आजादी की 72वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. जश्न ए आजादी की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। झंडोत्तोलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कई प्रकार के आयोजन होंगे। पूरे शान से तिरंगा आसमान में लहरायेगा। मुख्य समारोह सोगरा उच्च विद्यालय के मैदान में होगा। जहां जिले के प्रभारी सह ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार ध्वजारोहण करेंगे। मौके पर डीएम, एसपी सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज का सलामी, परेड का निरीक्षण सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
कहां कितने बजे झंडोत्तोलन
बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय- सुबह 8.30 बजे
सोगरा हाईस्कूल मैदान में मुख्य समारोह- सुबह 9 बजे
नालंदा समाहरणालय- सुबह 9.45 बजे
नालंदा जिला परिषद- सुबह 10 बजे
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण- सुबह 10.10 बजे
अनुमंडल कार्यालय बिहारशरीफ- सुबह 10.15 बजे
गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय- सुबह 10.25 बजे
बिहारशरीफ नगर निगम परिसर- सुबह 10.40 बजे
बिहारशरीफ थाना परिसर- सुबह 10.50 बजे
करगिल पार्क में श्रद्धांजलि और माल्यार्पण- सुबह 11.10 बजे
पुलिस लाइन- सुबह 11.25 बजे