पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का निधन

0

नालंदा के पूर्व सांसद और पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का निधन हो गया। 88 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है । सुबह 7 बजे दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उनका निधन हुआ। जॉर्ज साहब लंबे समय से बीमार थे और अलझाइमर रोग से पीड़ित थे।

जॉर्ज फर्नांडिस नौ बार लोकसभा के सांसद रहे। उन्होंने नालंदा का भी प्रतिनिधित्व किया। जब वो रक्षामंत्री थे उसी दौरान उन्होंने राजगीर में आयुध फैक्टरी खुलवाया था। साथ ही राजगीर में उन्होंने ही सैनिक स्कूल भी दिया था।

जॉर्ज फर्नाडिंस जब रक्षामंत्राी थे उसी दौरान पोखरण परमाणु परीक्षण हुआ था । साथ ही करगिल युद्ध भी हुआ था। जिसमें भारत ने विजय हासिल की थी

Check Also

बिहार में प्रचंड ठंड, स्कूल की टाइमिंग बदली.. जानिए कब मिलेगी ठंड से राहत

बिहार में इन दिनों प्रचंड ठंड पड़ रही है । कड़कड़ाती ठंड से लोगों का जीना मुहाल गया है ।  …