गिरिराज सिंह का ड्रोन उड़ाते हुए वीडियो वायरल, लोग बोले- पाकिस्तान पर करो अटैक

0

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का ड्रोन उड़ाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे लेकर लोग अलग-अलग कमेंट भी कर रहे हैं । कोई कह रहा है कि पाकिस्तान पर हमला करो तो कोई कह रहा है कि पाक को निशाना बनाओ

क्या है पूरा मामला
दरअसल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में ड्रोन उड़ाया। उन्होंने इसका वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर लोगों को जानकारी दी। जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। गिरिराज सिंह ने लिखा कि पहली बार ड्रोन उड़ाने में हाथ आजमाया। इसके बाद उनके पोस्ट पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया।

अधिकतर यूजर्स ने लिखा कि इसमें बम लगाकर पाकिस्तान को निशाना बनाओ। वहीं कई यूजर्स ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं को लेकर निशाना साधा। पिंकू शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा कि फाइटर जेट उड़ाओ सर पीओके में पटक दीजिये।

वहीं प्रकाश राय नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि वाह दादा! लगे हाथ दो-चार मिसाइलें दाग दो पकिस्तान मे भी।

विशाल राय नाम के एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान में घुस जाइए सर।

बता दें कि गिरिराज सिंह ने शनिवार को बेगूसराय मुख्य बाजार में निकलकर राहगीरों, रिक्शा चालकों, रेड़ी ठेले वालों और अन्य लोगों से उनका हालचाल लिया।

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …