
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का ड्रोन उड़ाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे लेकर लोग अलग-अलग कमेंट भी कर रहे हैं । कोई कह रहा है कि पाकिस्तान पर हमला करो तो कोई कह रहा है कि पाक को निशाना बनाओ
क्या है पूरा मामला
दरअसल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में ड्रोन उड़ाया। उन्होंने इसका वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर लोगों को जानकारी दी। जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। गिरिराज सिंह ने लिखा कि पहली बार ड्रोन उड़ाने में हाथ आजमाया। इसके बाद उनके पोस्ट पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया।
कल पहली बार ड्रोन उड़ाने में हाथ आजमाया। pic.twitter.com/JZxqf8dsJc
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 16, 2019
अधिकतर यूजर्स ने लिखा कि इसमें बम लगाकर पाकिस्तान को निशाना बनाओ। वहीं कई यूजर्स ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं को लेकर निशाना साधा। पिंकू शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा कि फाइटर जेट उड़ाओ सर पीओके में पटक दीजिये।
फाइटर जेट उड़ाओ सर POK में पटक दीजिये
— पिंकू शुक्ला (@shuklapinku) November 16, 2019
वहीं प्रकाश राय नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि वाह दादा! लगे हाथ दो-चार मिसाइलें दाग दो पकिस्तान मे भी।
पाकिस्तान में घुस जाइए सर
— vishal rai (@vishalrai26) November 16, 2019
विशाल राय नाम के एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान में घुस जाइए सर।
वाह दादा!
लगे हाथ दो-चार मिसाइलें दाग दो पकिस्तान मे भी— Prakash Rai
(@iprakashrai) November 16, 2019
बता दें कि गिरिराज सिंह ने शनिवार को बेगूसराय मुख्य बाजार में निकलकर राहगीरों, रिक्शा चालकों, रेड़ी ठेले वालों और अन्य लोगों से उनका हालचाल लिया।
बहुत जोरदार साहब
बस एक बार पाकिस्तान पर सचमुच का बड़ा ड्रोन बम भर कर उड़ा— Indrasingh Solanki (@Indrasingh97) November 16, 2019