यूक्रेन और रुस में इस वक्त भीषण जंग चल रहा है । इस बीच भारत का एक मिसाइल पाकिस्तान में गिरा है । पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसके इलाके में भारत का एक मिसाइल गिरा है । पाकिस्तान के दावे के बाद भारत सरकार की तरफ से भी जवाब आया है। भारत सरकार ने इसे तकनीकी खराबी बताया है। भारत ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं
क्या है मामला
दरअसल, 9 मार्च को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियां चन्नू शहर में भारत का एक सुपरसोनिक मिसाइल जा गिरा। पाकिस्तानी की सेना ने 10 मार्च को दावा किया कि उसने कथित तौर पर भारत से उसके हवाई क्षेत्र में आ रही एक मिसाइल का पता लगाया है, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गिर गया।
India regrets accidental firing of missile which landed in Pakistan
Read @ANI Story | https://t.co/QrNdcVWt9l#India #Pakistan pic.twitter.com/V5w62m3TxK
— ANI Digital (@ani_digital) March 11, 2022
पाकिस्तान का क्या है कहना
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने मीडिया से कहा, ‘9 मार्च को शाम छह बजकर 43 मिनट पर एक तेज गति से उड़ने वाली वस्तु ने भारतीय क्षेत्र से उड़ान भरी और वह अपना मार्ग भटक कर पाकिस्तान के क्षेत्र में प्रवेश कर गई तथा गिर गई। उसके गिरने से असैन्य इलाकों को कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन इसमें किसी की जान नहीं गई।”
भारत का जवाब
मिसाइल वाली घटना पर भारत सरकार ने भी सफाई दी । भारत का कहना है कि यह पता चला है कि मिसाइल ने पाकिस्तान के एक क्षेत्र में लैंड किया। जहां एक तरफ यह घटना अत्यंत खेदजनक है, राहत की बात यह भी है कि दुर्घटना के कारण किसी की जान नहीं गई है। मिसाइल की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है और एक हाई लेवल कोर्ट ऑफ इनक्वायरी का आदेश दिया है।”
India said it accidentally fired a missile into Pakistan this week because of a 'technical malfunction' during routine maintenance, giving its version of events after longtime foe Pakistan warned the incident could have 'unpleasant consequences' https://t.co/4GChfA67KS pic.twitter.com/gsgsu3i9fv
— Reuters (@Reuters) March 11, 2022
पाकिस्तान का दावा
पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि एक निहत्थे भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल ने सिरसा से उड़ान भरी और बुधवार शाम को पाकिस्तानी क्षेत्र में 124 किलोमीटर की दूरी पर उतरी। यह कहा गया है कि मिसाइल, 40,000 फीट की ऊंचाई पर मंडरा रही थी और भारतीय और पाकिस्तानी दोनों हवाई क्षेत्र में यात्री उड़ानों और जमीन पर नागरिकों और संपत्ति को भी खतरे में डाल रही थी।
क्या है भारत-पाकिस्तान का समझौता?
बैलिस्टिक मिसाइलों के फ्लाइट टेस्ट की पूर्व-सूचना पर भारत और पाकिस्तान के बीच 2005 में समझौता हुआ था। समझौते के अनुसार, प्रत्येक देश को फ्लाइट टेस्ट से कम से कम तीन दिन पहले सूचित करना होता है, चाहे वह सतह से सतह पर, जमीन पर या समुद्र से प्रक्षेपित मिसाइले हैं। इसमें आगे कहा गया है कि प्रक्षेपण स्थल अंतरराष्ट्रीय सीमा या नियंत्रण रेखा से 40 किमी के भीतर नहीं गिरना चाहिए और नियोजित प्रभाव क्षेत्र 75 किमी के भीतर नहीं आना चाहिए।