कोरोना वायरस से बचाव को लेकर इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है देश की राजधानी दिल्ली से. जहां रेल मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचाव को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है । जिसके मुताबिक देश में 31 मार्च तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी.
31 मार्च तक ट्रेन बंद
भारतीय रेलवे बोर्ड के मुताबिक 31 मार्च तक पूरे देश में कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी. चाहे वो राजधानी हो, या पैसेंजर हो या मेल ट्रेन हो. कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी.
A bare minimum level of service of suburban services of suburban trains and Kolkata Metro rail to continue up to midnight tonight. https://t.co/Of2tz3ceIn
— ANI (@ANI) March 22, 2020
मालगाड़ी चलती रहेगी
हालांकि भारतीय रेल के मुताबिक मालगाड़ी चलती रहेगी. ताकि सामानों को सुचारु रुप से एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाई जाई