जदयू (JDU) ने बिहार से बाहर एनडीए (NDA) से नाता तोड़ लिया है. नीतीश कुमार (NITISH KUMAR) की पार्टी जेडीयू झारखंड समेत चार राज्यों में अपने दम पर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. इस बात का फैसला पटना में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया. नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी ने फैसला किया है कि आने वाले दिनों में चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी.
चार राज्यों में लड़ेगी चुनाव
पहले ये माना जा रहा था कि जदयू सिर्फ झारखंड में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ कि जदयू झारखंड के अलावा हरियाणा, दिल्ली और जम्मू कश्मीर में अकेले दम पर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. नीतीश कुमार के इस फैसले से सहयोगी और विपक्ष को नहीं समझ आ रहा है कि आगे की रणनीति क्या होगी
Janata Dal United (JDU) will not be a part of National Democratic Alliance (NDA) outside the state of Bihar. JDU will fight the upcoming elections alone in J&K, Jharkhand, Haryana & Delhi. The decision has been taken in the party's National Executive Meet today. pic.twitter.com/LfwMgZs2l3
— ANI (@ANI) June 9, 2019
नीतीश कुमार ने क्या कहा
जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में एनडीए के तमाम घटक दलों में एकजुटता है और इसी का नतीजा है कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को बंपर जीत मिली है लेकिन इन परिणामों के साथ ही हमें अपनी पार्टी का देश के दूसरे राज्यों में भी विस्तार करना है. ऐसे में अलग होकर अकेले चुनाव लड़ना होगा.
JDU national executive meeting underway in Patna. Bihar Chief Minister Nitish Kumar present along with leaders Prashant Kishor,Bashistha Narain Singh and KC Tyagi. pic.twitter.com/QMq4l7g8Tj
— ANI (@ANI) June 9, 2019
अनिल हेगड़े बने संगठन प्रभारी
जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस बात का भी फैसला लिया गया कि अक्टूबर तक संगठन के तमाम चुनाव सम्पन्न हो जाएंगे. ऐसे में आज से जेडीयू के वैसे तमाम नेता जो पार्टी के पद पर आसीन थे कार्यकारी हो गए हैं. पार्टी ने कर्नाटक के अनिल हेगड़े को जेडीयू संगठन चुनाव का प्रभारी बनाया.