जस्टिस संजय करोल पटना उच्च न्यायालय के आज नए मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने आज जस्टिस संजय करोल को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।
जस्टिस संजय करोल के शपथ ग्रहण में नीतीश-सुशील मौजूद
पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय करोल के शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
संजय करोल पहले त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे
जस्टिस संजय करोल इससे पहले त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय की कॉलेजियम की अनुशंसा पर पटना उच्च न्यायालय के मुख्य जस्टिस अमरेश्वर प्रताप शाही का स्थानांतरण मद्रास उच्च न्यायालय कर दिया गया है और उनकी जगह पर जस्टिस संजय करोल को पटना उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।
हिमाचल प्रदेश के हैं जस्टिस संजय करोल
पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय करोल हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। जस्टिस संजय करोल का जन्म शिमला में 23 अगस्त, 1961 को हुआ था और उन्होंने वर्ष 1986 में वकालत शुरू की थी। वर्ष 1998 से 2003 तक जस्टिस संजय करोल हिमाचल प्रदेश के महाधिवक्ता रहे थे।