नालंदा के मौजूदा सांसद और जदयू उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार का लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है. हालत ये है कि इसका हर्जाना जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह को भरना पड़ा.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, कौशलेंद्र कुमार की जीत सुनिश्चित करने के लिए जेडीयू के नंबर दो माने जाने वाले आरसीपी सिंह ने खुद मोर्चा संभाला है. आरसीपी सिंह लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इस दौरान वो बिहार शरीफ के खासगंज, मुरौरा और सकुनत इलाके में पहुंचे. और कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में वोट मांगे.
RCP सिंह को विरोध का सामना करना पड़ा
जैसे ही लोगों को पता चला कि राज्यसभा सांसद और जेडीयू के रणनीतिकार आरसीपी सिंह सकुनत आने वाले हैं. वैसे ही लोग इक्ट्ठा हो गए. और हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों का आरोप है कि चुनाव जीतने के बाद सांसद कभी भी उनका हाल जानने क्षेत्र में नहीं आए हैं.
नारेबाजी करते दिखे लोग
बिहारशरीफ में कौशलेंद्र कुमार के विरोध में नारेबाजी करते दिखे. वे लोग पीने का पानी, बिजली के तार, नाले का गंदा पानी जैसी सममस्याओं को लेकर खफा थे. वे सब कह रह थे पानी दो.. बिजली दो.. सकुनत एकता जिंदाबाद के नारे लगाए।