बीजेपी नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है. सुशील मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। सुशील मोदी का कहना है कि वो पटना हाईकोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दाखिल करेंगे। राहुल गांधी के बयान से करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने करोड़ों लोगों को ‘चोर’ बताया है।
क्या है पूरा मामला?
भाजपा नेता सुशील मोदी राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए बयान से नाराज हैं। दरअसल, राहुल गांधी ने अपनी एक रैली में पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ‘मोदी सरनेम’ वाले सभी लोगों को चोर कह डाला था। सुशील मोदी इसी बात से नाराज हैं और राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी दे रहे हैं।
राहुल गांधी ने क्या था कहा?
राहुल गांधी की शनिवार को कर्नाटक में रैली थी। रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि ‘चौकीदार 100 फीसदी चोर है। सारे चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं।’ राहुल गांधी के इसी बयान से सुशील मोदी भड़के हुए हैं और उनका कहना है कि यह बयान करोड़ों मोदी उपनाम वाले लोगों की भावनाओं को आहत करने वाला है। इस बयान के जरिए राहुल गांधी ने करोड़ों ‘मोदी उपनाम’ वाले लोगों को चोर ठहराया है। राहुल गांधी का कहना था कि ‘नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, ललित मोदी, माल्या, अनिल अंबानी और नरेंद्र मोदी – चोरों का एक पूरा गिरोह है। राहुल ने मोदी उपनाम का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि ‘मेरा एक सवाल है। सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों है?