Mai Bhi Chowkidar:नालंदा के लोगों ने सीधे PM मोदी से पूछे सवाल.. जवाब में पीएम ने क्या कहा जानिए

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम को संबोधित किया। वे दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देश के 500 स्‍थानों पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। पीएम मोदी 500 केंद्रों से सीधे जुड़ रहे और उनके सवालों का जवाब दिया। इसी कड़ी में उन्‍होंने बिहार के नालंदा में इसके लिए कैंप लगाकर समर्थक उनसे से सीधे जुड़ हुए थे।

पीएम मोदी से सवाल
इसी क्रम में नालंदा के डॉक्‍टर आशुतोष कुमार से उन्‍होंने बात कीा उनके सवालों को पीएम मोदी ने शानदार तरीके से जवाब दिया। आशुतोष ने दो सवाल उनसे किए। उन्‍होंने पहला सवाल पूछा कि विपक्षियों को चौकीदार शब्‍द से चिढ़ क्‍यों है और आपकी चौकीदारी नापसंद क्‍यों करते हैं? इसके पहले उन्‍होंने कहा कि मुझे लगा कि चौकीदार शब्‍द केवल चौकीदार भाइयों के लिए है, लेकिन बाद में अहसास हुआ कि नहीं, यह शब्‍द देश के तमाम लोगों के लिए है।

पीएम मोदी का जवाब
नालंदा के आशुतोष कुमार का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह तो स्‍वाभाविक है कि कुछ लोग यह मानकर बैठे थे कि यह सरकार और राजघराना उनकी पैतृक संपत्ति है। पीढ़ी दर पीढ़ी उनकी कमाई सिर्फ उन्‍हीं लोगों को मिलनी चाहिए, लेकिन मेरे आने के बाद सब बंद हो गया। विरोधियों ने सोचा कि मैं तो चाय वाला हूं, लेकिन उन्‍होंने कल्‍पना नहीं की थी कि उनके भ्रष्‍टाचार पर रोक लग जाएगी। यह चाय वाला कार्रवाई करेगा।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
उन्‍होंने कहा कि देश में दो प्रधानमंत्री ऐसे बने, जो कांग्रेस के गोत्र के नहीं थे, जिनसे अब विपक्ष को कठिनाई हो रही है। हमने जब जांच कराई तो कई बातें सामने आईं। हमारे पास 8 करोड़ ऐसे नाम आए जो कभी धरती पर थे ही नहीं। बच्‍चा जन्‍म लिया नहीं और उसके नाम पर योजनाओं के लाभ लिये जा रहे थे। वैसे नामों पर एक लाख करोड़ की चोरी हो रही थी। इस पर अब रोक लग गई है। इससे वैसे लोगों को तो दुख होगा ही। हमने डीबीटी सिस्‍टम लागू किया। यानी डायरेक्‍ट बेनिफिसरी ट्रांसफर। यह डीबीटी पहले भी लागू था, लेकिन विपक्ष इसे डायरेक्‍ट बिचौलिया ट्रांसफर का रूप दिए हुए था।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

BPSC प्रीलिम्स एग्जाम से पहले बड़ी गिरफ्तारी.. पेपरलीक का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा शुरू होने से पहले बहुत ब…