बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar)को मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में विरोध का सामना करना पड़ा है. मंगलवार को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच (SKMCH) पहुंचे नीतीश कुमार का गरीब जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. इस दौरान गजपा के कार्यकर्ताओं ने सीएम को काफिला (Convoy) झंडा दिखाने के साथ ही उनके काफिले पर काली स्याही भी फेंकी. ये स्याही सीएम की सफारी पर जा गिरी.
दो गिरफ्तार
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. पुलिस की गिरफ्त में गरीब जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवत्ता उमाशंकर यादव और जिला छात्र अध्यक्ष अंकित कुमार आए हैं जिनको सीएम की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों नें गिरफ्तार कर लिया है.
एसकेएमसीएच में है कार्यक्रम
सीएम नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच परिसर में 105 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे थे. सीएम के साथ ही डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा भी मौजूद हैं. सीएम के काफिले को काला झंडा दिखाने के क्रम में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई.
एसकेएमसीएच में बन रहा है शिशु वार्ड
मालूम हो कि मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के इलाकों में चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत हुई थी. तब पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सीएम को भी विरोध का सामना करना पड़ा था. सीएम नीतीश ने उसी वक्त ऐलान किया था कि SKMCH में शिशु आईसीयू बनाया जाएगा. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एसकेएमसीएच में शिशु PICU समेत 105 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करना है जिसमें 62 करोड़ की लागत से बन रहे हैं 100 बेड के शिशु गहन चिकित्सा इकाई भी शामिल है.