नालंदा पूरे देश में लोकसभा चुनाव खत्म हो गया है. लोकसभा के 542 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. देश में सात चरणों में मतदान हुए. आखिरी चरण में 8 राज्यों के 59 सीटों पर वोट डाले गए.जिसमें 60.21 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें सबसे कम बिहार में हुआ. बिहार में महज 49.92 फीसदी मतदान पड़े. यानि बिहार इस बार सबसे फिसड्डी साबित हुआ.
सबसे ज्यादा जहानाबाद और सबसे कम पटना साहिब में मतदान
सातवें चरण में नालंदा समेत बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. सातवें चरण में बिहार में 49.92 फीसदी मतदान हुए. जिसमें सबसे ज्यादा जहानाबाद में हुआ. यहां 52.06 फीसदी वोटरों ने वोट डाले. जबकि सबसे कम पटना साहिब सीट पर मतदान हुए. वहां महज 41.30 फीसदी वोटरों ने ही मतदान किया इसके अलावा नालंदा में 49.52 फीसदी, पाटलीपुत्र 51.25 फीसदी,आरा 51.61 फीसदी, बक्सर 51.98 फीसदी,सासाराम 51.43 फीसदी,कराकाट में 51.88 फीसदी मतदान