बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ युवाओं का हल्लाबोल जारी है. आज एक बार फिर युवाओं ने पीएम मोदी रोजगार दो के हैशटेग के साथ एक अभियान चलाया है. देखते देखते आज भी ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और इंडिया में पहले पायदान पर ट्रेंड कर रहा है
ट्रेंड कर रहा है #PMModi_RozgarDo
दरअसल, रोजगार को लेकर युवाओं में दिनोंदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है. देश में बेरोजगारी चरम पर है. कोरोना काल में लाखों लोगों का रोजगार छिन गया है. ऐसे में युवाओं ने पीएम मोदी से रोजगार की मांग की है। आज #PMModi_RozgarDo का हैशटैग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है और नंबर वन पर पहुंच गया है.
इसे भी पढ़िए-पीएम मोदी पर साइबर अटैक.. हैकर्स ने टि्वटर अकाउंट किया.. मांगे..
वर्ल्ड ट्रेंड किया था #SpeakUpForSSCRailway
इससे पहले मंगलवार को भी बेरोजगार युवाओं ने एसएससी और रेलवे के रिजल्ट को जारी करने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया था. हाल ये हो गया था कि देखते देखते #SpeakUpForSSCRailway इंडिया ही नहीं वर्ल्ड ट्रेंड कर गया था. 41 लाख से ज्यादा लोगों ने हैशटैग #SpeakUpForSSCRailway का इस्तेमाल किया.
इसे भी पढ़िए-बिहार में बनेगा पहला एक्सप्रेस-वे, कहां-कहां गुजरेगा 271 किमी लंबा Expressway.. जानिए
आखिरकार सरकार नींद से जागी थी सरकार
सोशल मीडिया पर युवाओं के आक्रोश से कुंभकर्णी नींद में सोई सरकार जागी थी. नतीजा ये हुआ था कि देर शाम एसएससी को कैलेंडर जारी करना पड़ा था. और आज एक बार फिर युवाओं ने रोजगार की मांग को लेकर अभियान चलाया है। जिसका #PMModi_RozgarDo है. आपको यहां बता दें कि जब पीएम मोदी पहली बार सत्ता में आए थे तो करोड़ों युवाओं से नौकरी का वादा किया था. लेकिन नौकरियां की जगह छटनी शुरू हो गई थी. अब कोरोना काल में लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में पीएम मोदी के खिलाफ युवाओं में आक्रोश बढता जा रहा है
‘मन की बात’ को लोगों ने किया डिस्लाइक
पीएम के मन की बात यूट्यूब चैनल पर सबसे अधिक “डिस्लाइक” वीडियो में से एक बन चुका है. YouTube के इस पोस्ट पर 2.2 मिलियन व्यूज में से 11 लाख डिस्लाइक और मात्र 87,000 लाइक्स आए थे. रविवार को पीएम मोदी का 68वां ‘मन की बात’ संबोधन था. इस कार्यक्रम के दौरान ट्विटर पर #Mann Ki Nahi Students Ki Baat हैशटैग ट्रेंड करने लगा. यूट्यूब पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम को मिले डिस्लाइक के बाद कहा जा रहा है कि स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिक्रिया सरकार को दे दी है.